एचएयू के एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले, दोनों कोर्सों में हैं 20 – 20 सीटे

August 10, 2021

एचएयू के एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त
मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले, दोनों कोर्सों में हैं 20 – 20 सीटे

हिसार : 10 अगस्त 2021   रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्ववद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए एक-एक वर्षीय दो स्नातकोत्तर डिप्लोमा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 11 अगस्त है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की ओर से एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा *कम्यूनिकेशन स्कील्स इन इंगलिश* और स्नातकोत्तर डिप्लोमा *अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद* के लिए मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्सो में 20-20 सीटें निर्धारित की गई है। इन दोनों कोर्सों में दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे। आवेदन के लिए इच्छुक विद्यार्थी 11 अगस्त की सांयकाल 5:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करें। भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की अध्यक्षा डॉ. अपर्णा ने बताया कि इन दोनों डिप्लोमा करने के बाद विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित होगी और हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत हो सकेगी, जो आज के समय किसी भी क्षेत्र में बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन डिप्लोमा में दाखिले संबंधी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार डॉ देवेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 7009443017 और डॉ पूनम मोर के मोबाइल नंबर 9468186586पर संपर्क कर सकता है।