औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया आरंभ : प्राचार्य

September 21, 2021

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया आरंभ : प्राचार्य

हिसार, 21 सितंबर  रवि पथ :

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। आवेदन विभागीय वेबसाइट पर 30 सितंबर तक स्वीकार किए जाएगें।
यह जानकारी देते हुए स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण ने बताया कि दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देशों की विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं उपलब्ध सीटों की सूचना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मैरिट एवं सीट अलॉटमैंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रमों की सूचना दाखिला वैबसाईट पर 25 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगी। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी वैबसाईट www.itiharyanaadmissions.nic.in का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे।
प्राचार्या ने बताया कि प्रार्थियों को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी मूल प्रमाण की प्रतियां अपलोड करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों के पास स्वयं की ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है।