एचएयू में डेयरी फार्मिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण एक अक्टूबर से

September 28, 2021

एचएयू में डेयरी फार्मिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण एक अक्टूबर से

हिसार : 28 सितंबर  रवि पथ :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान की ओर से पांच दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का आयोजन एक अक्टूबर से किया जाएगा। यह प्रशिक्षण ऑफलाइन होगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के सह-निदेशक(प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 लुदास रोड पर एक अक्टूबर को प्रात: 9 बजे संस्थान में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण नि:शुल्क रहेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रतिभागियों को सर्टिफीकेट (पांचों दिन भाग लेने पर)संस्थान द्वारा प्रदान किए जाएंगे।