खेड़ी बर्की में दूसरी क्रिकेट प्रतियोगिता दो व तीन अक्टूबर को

September 30, 2021

खेड़ी बर्की में दूसरी क्रिकेट प्रतियोगिता दो व तीन अक्टूबर को

हिसार, 30 सितंबर  रवि पथ 

खेल कमेटी व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में गांव खेड़ी बर्की में दूसरी क्रिकेट प्रतियोगिता दो व तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। आयोजन कमेटी सदस्य जगबीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल शिरकत करेंगे, वहीं समाजसेवी राजु, पूर्व सरपंच प्रकाश मल्होत्रा व पंच साधुराम टाक विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के तहत 16-16 ओवर के मैच होंगे। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 8100 व उप विजेता को 5100 रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरीज की ट्राफी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला व जिला पार्षद वार्ड नौ से प्रत्याशी रूबी पुत्रवधु सत्यवान बालक शिरकत करते हुए विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे। इसके अलावा मास्टर नरेंद्र सेठी, अनिल नागपाल, ईश्वर सरपंच, हंसराज नापा, बलजीत बिडानिया, कृष्ण नापा, अजीत, वीरेंद्र टाक, राकेश गेदर, कृष्ण पंच, बिशंभर तनेजा, लक्ष्मण नोखवाल, सतपाल शर्मा, सतबीर सुनार, धर्मवीर बिडानिया, विक्की मुढाई, बजरंग बिडानिया, दिनेश लड़वाल व मुकेश एएलएम सहित अन्य गणमान्य शिरकत करेंगे।