आर० डी० एम० के विद्यार्थियों ने ली “सी० पी०आर०” की ट्रेनिंग

September 30, 2022

आर० डी० एम० के विद्यार्थियों ने ली “सी० पी०आर०” की ट्रेनिंग

29 सितंबर रवि पथ न्यूज़ :

“विश्व हृदय दिवस” के अवसर आर० डी० एम० सरस्वती स्कूल के विद्यार्थियों ने हार्ट अटैक आने पर सी० पी० आर० देने का प्रशिक्षण लिया। चूड़ामणि हस्पताल के वरिष्ठ हृदय विशेषज्ञ डा० विनोद सिंगला व एस० एम० सी० हस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा० राजेश सिंगला ने अपनी टीम के साथ विद्यार्थियों को संबोधित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मानव हृदय मानव के लिए 24 घंटे कार्यरत रहता है। इसलिए हमें विशेष रूप से अपने हृदय का ख्याल रखना चाहिए। युवावस्था से ही हमे प्रतिदिन सैर की आदत बना लेनी चाहिए, ताकि हमारा हृदय स्वस्थ रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को हृदय की कार्य प्रणाली , हार्ट-अटैक के लक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।
डा० विनोद सिंगला ने विद्यार्थियों को सी० पी० आर० की ट्रेनिंग दी व बताया कि यदि सही समय पर सही तरीके से मरीज को सी० पी० आर० दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर आर० डी० एम० विद्यालय के छात्र व अध्यापक गण भी मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधक डा० के० सी० शर्मा व प्रधानाचार्या  शालु एस० कटारिया ने डा० साहब व उनकी टीम को सम्मानित किया तथा अत्यंत महत्त्वपूर्ण विषय पर विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए आभार व्यक्त किया।