जिला में एक्टिव केस की संख्या घटकर 69 पहुंची, रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत

January 6, 2021

जिला में एक्टिव केस की संख्या घटकर 69 पहुंची, रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत

हिसार, 06 जनवरी रवि  पथ :

कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला के विभिन्न स्थानों पर की जा रही सैंपलिंग में बुधवार को 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 10 नए संक्रमितों के साथ फिलहाल जिला में 69 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार बुधवार को किसी भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई। जिला का रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत पर आ गया है।


इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण के 16 हजार 994 केस आ चुके हैं, इनमें से 16 हजार 606 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। जिला में 319 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिला में अभी तक 2 लाख 87 हजार 778 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 2 लाख 69 हजार 709 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए। दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के अलग-अलग स्ट्रेन सामने आने की खबरों के मद्देनजर उन्होंने जिलावासियों से सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।