जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन आयोजित

January 7, 2021

जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन आयोजित

हिसार, 07 जनवरी रवि पथ :

जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. जेएस ग्रेवाल ने अर्बन हैल्थ सैंटर सेक्टर 1-4 में ड्राई रन का शुभारंभ किया। गुरुवार को नागरिक अस्पताल हांसी, सीएचसी बरवाला, पीएचसी कैमरी, पीएचसी चौधरीवास व नागरिक अस्पताल आदमपुर को ड्राई रन (मॉक ड्रिल) में शामिल किया गया। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25-25 हैल्थ वर्करों को ड्राई रन वैक्सीन लगाई गई।
डॉ. जेएस ग्रेवाल ने कार्यक्रम में वैक्सीन लगाने के तौर तरीकों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस ड्राई रन के दौरान कोई वैक्सीन इस्तेमाल नहीं होगी। ड्राई रन के जरिए यह टेस्ट किया जाएगा कि सरकार ने टीकाकरण का जो प्लान बनाया है, वह कितना प्रभावी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन का प्रयोग सबसे पहले हैल्थ वर्करों पर किया जा रहा है। वैक्सीन ड्राई रन की प्रक्रिया में चार स्टेप निर्धारित किए गए थे। वैक्सीन लगवाने वाले हैल्थ वर्कर को चार स्टेप से गुजरना था। प्रथम स्टेप में हैल्थ वर्कर को सैनिटाईज तथा मास्क उपलब्ध करवाया गया। इसके उपरांत वर्कर ने अपनी पहचान आईडी दिखाई। तत्पश्चात वर्कर को वेटिंग रूम में भेजा गया। इसके बाद वर्कर का रजिस्ट्रेशन करवाने उपरांत वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। वैक्सीन उपरांत वर्कर को मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने बारे निर्देश दिए गए।


इसी प्रकार तीसरे स्टेप में वर्कर को आब्जर्वेशन होम में 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया ताकि वैक्सीन लगने उपरांत वर्कर को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर समय पर जाचं की जा सके। चौथे स्टेप में वर्कर को 28 दिनों बाद दूसरा टीका लगाने बारे जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, एसएमओ डॉ. मुकेश, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल व डॉ. कुलदीप डाबला, डॉ. जितेंद्र शर्मा व डॉ. तरूण सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा वैक्सीन हैल्थ वर्कर उपस्थित थे।