कोविड संक्रमण को रोकने के लिए अलर्ट मोड में रहे स्वास्थ्य विभाग : उपायुक्त  

April 8, 2023

कोविड संक्रमण को रोकने के लिए अलर्ट मोड में रहे स्वास्थ्य विभाग : उपायुक्त  

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

हिसार, 07 अप्रैल रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी अनुपमा की वीसी उपरांत कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन घबराएं नहीं लेकिन सचेत रहें। यदि किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आएं तो तुरंत टेस्ट कराएं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी अलर्ट मोड में रहें और स्वास्थ्य केंद्रों में फ्लू कॉर्नर अवश्य स्थापित करें। उन्होंने जिला में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं बारे अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर कठिन से कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मेडिकल सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उपायुक्त ने बैठक में टेस्टिंग व सैंपलिंग सुविधा, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्य, संभावित मरीजों की पहचान और उनकी सैंपलिंग, अस्पताल में एंबुलेंस सेवा, कॉल सेंटर के माध्यम से दी जा रही जानकारियां, चिह्नित किए गए कोविड अस्पताल में मेडिकल उपकरण व सुविधाएं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।  उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग प्रक्रिया बढ़ाने के निर्देश दिए। कोरोना की रोकथाम को किए गए प्रबंधों के मद्देनजर जल्द ही जिले में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन बारे व्यवस्था देखी जाएगी। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नागरिक कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करना सुनिश्चित करें।