कोरोना संक्रमण के चक्र को तोडऩे के लिए कोविड डैशबोर्ड तथा इटींग्रेटिड कोविड मैनेजमेंट एवं कंट्रोल एप्लीकेशन लांच

September 8, 2020

कोरोना संक्रमण के चक्र को तोडऩे के लिए कोविड डैशबोर्ड तथा इटींग्रेटिड कोविड मैनेजमेंट एवं कंट्रोल एप्लीकेशन लांच

विश्वसनीय व उपयोगी जानकारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कोविड डेशबोर्ड तथा इटींग्रेटिड कोविड मैनेजमेंट एवं कंट्रोल एप्लीकेशन : उपायुक्त

हिसार, 8 सितंबर रवि पथ:

कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए हिसार जिला प्रशासन ने एक और पहल की है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के चक्र को तोडऩे के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को एनआईसी द्वारा डेवलेप कोविड डैशबोर्ड तथा इटींग्रेटिड कोविड मैनेजमेंट एवं कंट्रोल एप्लीकेशन लांच की। इस अवसर पर डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï तथा एडीआईओ अखिलेश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि इससे कोरोना संक्रमितों के इलाज की राह आसान होगी। डेशबोर्ड पर कोरोना संक्रमण से बचाव, टेस्ट सेंटर तथा इलाज से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने मानवता पर एक बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। ऐसे में लोगों को विश्वसनीय व उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए कोविड डैशबोर्ड तथा इटींग्रेटिड कोविड मैनेजमेंट एवं कंट्रोल एप्लीकेशन बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके माध्यम से कोरोना वायरस के उपचार के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में विभिन्न सुविधाओं जैसे कि बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में वास्तविक जानकारी मिल सकेगी।
उपायुक्त ने कहा कि डैशबोर्ड को नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा, ताकि लोगों को जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। कोविड डेशबोर्ड तथा इटींग्रेटिड कोविड मैनेजमेंट एवं कंट्रोल एप्लीकेशन पर कोरोनावायस पर विस्तृत डाटा, जैसे नए मामलों की संख्या, कुल मामले, ठीक हुए मरीज एवं इससे होने वाली मौतों की संख्या का विवरण मिलेगा। इससे लोगों को यह भी पता चलेगा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या करना है, जांच कहां करानी है, इलाज कैसे कराना है, साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित अस्पताल की जानकारी भी दी जाएगा।
इस अवसर पर डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï ने बताया कि कोविड डैशबोर्ड तथा इटींग्रेटिड कोविड मैनेजमेंट एवं कंट्रोल एप्लीकेशन पर एंबुलेंस, कोविड टेस्ट, कोविड टेस्ट रिपोर्ट, कंटेनमेंट व बफर जोन, अस्पतालों की जानकारी, कोरोना संक्रमित के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, जिला में स्थापित कंट्रोल सेंटर, दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध हैं।