कोरोना महामारी से त्रस्त जनता पर महंगाई की वजह से पड़ रही है दोहरी मार, जीवनयापन करना हुआ मुश्किल – किरण चौधरी

May 24, 2021

कोरोना महामारी से त्रस्त जनता पर महंगाई की वजह से पड़ रही है दोहरी मार, जीवनयापन करना हुआ मुश्किल – किरण चौधरी

पट्रोल-डीजल , रसोई गैस की कीमतों के बाद अब खादय तेल-घी व रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान पर- किरण चौधरी

भिवानी, 24 मई रवि पथ :

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायिका श्रीमती किरण चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी से त्रस्त आमजनता पर महंगाई की वजह से दोहरी मार पड़ रही है, उन्होंने कहा कि खादय तेल, घी, दालों सहित रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से गरीब, मजदूर व आमजनता पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आज घर-घर मे लोग बीमार हैं और बीमारी का खर्च ही जनता पर भारी पड़ रहा है ऊपर से रोजमर्रा की वस्तुओं में लगातार बढ़ रही महंगाई लोगों की कमर को पूरी तरह तोड़ रही है।

किरण चौधरी ने कहा कि पेट्रोल -डीजल व रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, ओर सरकार ने रसोई गैस की सब्सिडी लगभग खत्म कर डाली ऊपर से रोजमर्रा की वस्तओं की कीमतें आसमान छू रही हैं और आमजनता से जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है ओर सरकार बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई प्रयास नही कर रही।

किरण चौधरी ने कहा कि लोकडाउन की वजह से लोगो के काम धंधे बंद पड़े हैं, गरीब व मजदूर लोग व रोजाना दिहाड़ी पर जाने वाले लोगो को इस समय कोई काम नही मिल रहा , लोग बेरोजगार हो गए हैं ऊपर से बढ़ती महंगाई ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि गरीब व आमजनता को कुछ राहत मिले।