कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसानों को बांटे जा रहे है मास्क-उपायुक्त पूनिया

November 28, 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसानों को बांटे जा रहे है मास्क-उपायुक्त पूनिया

सोनीपत, 28 नवंबर रवि पथ :

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि दिल्ली कूच को लेकर कुण्डली बोर्डर पर एकत्रित किसानों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य टीमों द्वारा मास्क वितरित किए जा रहे है ताकि किसानों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े
उपायुक्त ने किसानों का आह्वïान करते हुए कहा कि सभी किसान मास्क का प्रयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें। ताकि इस कोरोना महामारी में किसान कोविड-19 के संक्रमण से बचे रहे।

उन्होंन बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीटी रोड़ पर राई से कुण्डली बोर्डर तक कोविड-19 टेस्ट के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों का गठन किया गया है ताकि जो किसान अपना कोविड टेस्ट करवाना चाहता है उसका कोविड टेस्ट किया जा सके।
इसके अवाला उपायुक्त ने जानकारी दी कि किसानों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जीटी रोड़ पर राई से कुण्डली बोर्डर के बीच पांच एम्बुलेंस भी लगाई गई है ताकि किसानों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा सके।