24 घंटे में 872 कोरोना पॉजिटिव मिले, सरकार ने बनाई जांच, निगरानी-इलाज की रणनीति

March 20, 2021

24 घंटे में 872 कोरोना पॉजिटिव मिले, सरकार ने बनाई जांच, निगरानी-इलाज की रणनीति

सीएम ने कोरोना स्थिति पर की उच्च स्तरीय बैठक, कहा- एसओपी को सख्ती से लागू करें

अनिल विज बोले- अभी कर्फ्यू व लॉडकाउन की जरूरत नहीं, जागरुकता-सतर्कता जरूरी

चंडीगढ़ रवि पथ  :

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 872 नए केस मिले हैं। पिछले चार माह में एक दिन में यह संक्रमण का सर्वाधिक आंकड़ा है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए हरियाणा सरकार टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट रणनीति अपनाएगी। इसके तहत मास्क न लगाने वालों पर सख्ती बरतने के लिए बड़े स्तर पर चालान अभियान चलाया जाएगा।

जांच तेज की जाएगी। निगरानी और टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाने के समर्थन में नहीं है। जागरुकता और सतर्कता से कोरोना से लड़ाई लड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, नगर निगम आयुक्तों और अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति व टीकाकरण पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। इसमें स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज भी शामिल रहे।

सीएम ने कहा कि हाल ही में कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए जिला, खंड और गांव स्तर पर ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ रणनीति को प्रभावी ढंग से अपनाया जाए। कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, क्लीनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने, कड़ी निगरानी के साथ-साथ जन-जागरुकता गतिविधियां बढ़ाई जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कराया जाए।

एनसीआर के बजाय जीटी बेल्ट के जिले संक्रमण के केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार एनसीआर के बजाय जीटी बेल्ट के जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन जिलों के साथ-साथ अन्य सभी जिलों में भी संक्रमण के फैलाव को रोकने की प्रभावी रणनीति बनाई जाए।