कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए होगी सख्ती, एसओपी की अनुपालना न करने पर होगी कार्रवाई : आयुक्त चंद्र शेखर

March 19, 2021

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए होगी सख्ती, एसओपी की अनुपालना न करने पर होगी कार्रवाई : आयुक्त चंद्र शेखर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से कोरोना टैस्टिंग व वेक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की

हिसार, 19 मार्च रवि पथ :

आयुक्त चंद्र शेखर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देजनर मानक संचालन प्रक्रिया की सख्त अनुपालना को सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही आमजन को मास्क, सैनेटाइजर, सामाजिक दूरी व साफ-सफाई सहित सभी जरूरी हिदायतों का पालन करने को लेकर जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी हिदायतों का पालन करके ही हम कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोक सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस, नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अलग-अलग टीमों का गठन कर मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों के चालान किए जाएं।
वे शुक्रवार को कोरोना टैस्टिंग व वेक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीसी के माध्यम से ली गई बैठक के उपरांत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने हैल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से उपर के बुजुर्ग तथा 45 वर्ष से उपर के गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों का अधिक से अधिक वेक्सीनेशन करने के भी निर्देश दिए।


बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना टैस्टिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में पिछलें कुछ दिनों में बढ़ोतरी हुई है, शुक्रवार को भी हिसार में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, इसलिए हमें सुरक्षा के उपायों में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सार्वजनिक स्थानों, भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे समय-समय पर स्कूलों, फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों का दौरा करें।
इस अवसर पर डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से मास्क चालानिंग को लेकर सख्त अभियान चलाया जाएगा, इसलिए सभी नागरिक मास्क पहनकर ही अपने घरों से बाहर निकलें। होली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर विशेष निगरानी की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी आह्वïान किया कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बैठक में एएसपी उपासना, सभी डीएसपी, एचएसवीपी से वेदप्रकाश, सीएमओ डॉ रत्ना भारती, डॉ तरूण व आईएमए अध्यक्ष जेपीएस नलवा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।