जिले में बढ़ते कोरोना केसों के बीच में करोना योद्धाओं का धरना 29वें दिन भी जारी,कोविड सैंपलिग की रफ्तार धीमी

April 29, 2022

जिले में बढ़ते कोरोना केसों के बीच में करोना योद्धाओं का धरना 29वें दिन भी जारी,कोविड सैंपलिग की रफ्तार धीमी

रवि पथ न्यूज़ :

जिला नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने आंदोलनरत कोरोना कर्मचारियों का धरना 29वें दिन भी जारी रहा जिले में प्रतिदिन कोविड-19 के केस सामने आ रहे हैं और करोना सेंपलिंग में कोरोना मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा है इसका प्रमुख कारण करोना कर्मचारियों का नौकरी से निकाल देना भी है। कर्मचारियोँ का क्रमिक अनशन 11 दिन भी जारी रहा जिसमें प्रोमिला पूनम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जोगिंदर टिंकू लैब टेक्नीशियन आज क्रमिक अनशन पर बैठे ।
धरने की अध्यक्षता सोनू लैब टेक्नीशियन ने की और उन्होंने प्रशासन द्वारा की जा रही कोरोनावायरस की सैंपलिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग में प्रशासन द्वारा समुचित संसाधनों का पूर्ण उपयोग ना होने पर दुख जताया जिससे जनहित के कार्य ठप पड़े हैं उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्दी से जल्दी करोना के कर्मचारियों को नौकरी पर बहाल किया जाए जिससे उनका रोजगार भी उनको वापस मिले और कर्मचारियों की कमी के कारण जो जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं वह कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाए ।आज आंदोलन में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के संगठन सचिव सुशील मोर जी , संगठन प्रेस सचिव बुधराम किसान यूनियन से प्रदेश अध्यक्ष दिलवाग हुड्डा जी व जिला अध्यक्ष हवा सिंह झाझडिया मौजूद रहे और उन्होंने इन कर्मचारियों का हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया ।आज के धरने मैं अनिरुद्ध सोनू विशाल मोनिका अंजू मंजू प्रोमिला अस्मिता ज्योति विकास मंदिर बिट्टू भूमिका सुरेंद्र कश्मीर रवि जसमेर आदि कर्मचारी मौजूद रहे