बीसी बाजार के राजकीय स्कूल में 3 शिक्षक व 6 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, स्कूल करवाया सैनिटाइज

January 3, 2021

बीसी बाजार के राजकीय स्कूल में 3 शिक्षक व 6 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, स्कूल करवाया सैनिटाइज

अंबाला  रवि पथ :

कोविड-19 की वैक्सीन से पहले कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। इसका असर छावनी के नागरिक अस्पतालों में बनी फ्लू ओपीडी में पहले से कम मरीज आने पर भी देखने को मिल रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग जारी है। छावनी के बीसी बाजार स्थित राजकीय स्कूल से गत दिवस पूरे टीचिंग, नॉनटीचिंग स्टाफ, छात्रों सहित करीब 206 की सैंपलिंग ली गई थी उनमें से 3 शिक्षकों सहित 6 छात्र संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड की दवाएं देते हुए ऐतिहात के तौर पर होम क्वारंटीन कर दिया। .

उधर, संक्रमितों का पता चलते हुए स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से शनिवार को समस्त स्टाफ सहित छात्रों को घर से ऑनलाइन काम करने की छूट देकर स्कूल नहीं बुलाया और स्वास्थ्य विभाग से स्कूल के समस्त कमरों, प्रिंसिपल रूम सहित लैब आदि को पूरी तरह से सैनिटाइज किया ताकि सोमवार को स्कूल खोला जा सके। इतना ही नहीं स्कूल प्रिंसिपल ने भी बच्चों को कोविड से बचाव के चलते सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का इस्तेमाल करने बारे भी सलाह दी। प्रिंसिपल का कहना था कि स्कूल के अंदर कोविड से बचने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है।

3 शिक्षक व 6 छात्र संक्रमित आने पर उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया है-डॉ. विशाल, नोडल अधिकारी कोविड अंबाला छावनी।