कोरोना से बचाव के लिए छोटी छोटी सावधानियां रखने की जरूरत-एडवोकेट खोवाल

May 30, 2021

कोरोना से बचाव के लिए छोटी छोटी सावधानियां रखने की जरूरत-एडवोकेट खोवाल

बरवाला हलके के शहरी क्षेत्र में चलाया सैनेटाइजर अभियान

 विभिन्न गांवों में मेडिकल किट वितरित

हिसार, 30 मई  रवि पथ :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान छोटी छोटी सावधानियां एक बड़ी जनहानि से बचा सकती है। इसलिए हर नागरिक को मास्क, दो गज की दूरी, सैनेटाइज व बार बार हाथ धोने जैसी आदतों को अपनी जीवनशैली में शामिल करना होगा, तभी हम इस बीमारी से बच सकते हैं। एडवोकेट खोवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सैनेटाइजर व मेडिकल किट वितरण अभियान के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
इस अभियान के दौरान बरवाला हलके के शहरी क्षेत्र मिलगेट को सैनेटाइज किया गया। इस दौरान हिसार विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा व उनकी टीम विशेष तौर पर सहयोगी रही। इसके साथ ही बरवाला हलके के गांव बाडोपट्टी, बहबलपुर व खेड़ी बर्की में भी मेडिकल किट वितरित की गई। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अगर सरकार समय रहते सचेत रहती तो कोरोना महामारी से हुए नुकसान से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि बहबलपुर व बाडोपट्टी जैसे गांवों को कोरोना महामारी ने जिस तरह से चपेट में लिया है, उससे अन्य ग्रामीणों को भी सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को कोई भी ग्रामीण हल्के में न लें और कोई भी लक्षण दिखाई देने पर उपचार की तरफ ध्यान दें।


कांग्रेस इस महामारी के इस दौर में प्रदेश की जनता के साथ
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के स्पष्ट निर्देश हैं कि इस महामारी के दौरान कांग्रेस की टीम जनता के बीच रहे और उन्हें आवश्यक सामग्री मुहैया कराए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस इस महामारी के दौर में प्रदेश की जनता के साथ है और उन्हें किसी भी तरीके से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए जहां सैनेटाइजर अभियान शुरू किया गया है, वहीं विभिन्न गांवों में मेडिकल किट बांटी जा रही है, ताकि कोरोना बीमारी होने से पहले ही बचाव किया जा सके।
ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
कांग्रेस द्वारा जनहित को लेकर चलाए गए इस अभियान की ग्रामीणों ने भी मुक्तकंठ से सराहना की है। विशेष तौर पर गांव बाडोपट्टी में कांग्रेस टीम के पहुंचने पर सरपंच मोनिका ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एडवोकेट खोवाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने कहा कि कांग्रेस वास्तव में एक सच्चे विपक्ष की भूमिका निभा रही है और संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच खड़ी है।
अब नलवा हलके में चलाया जाएगा अभियान
एडवोकेट खोवाल ने बताया कि उकलाना हलके से शुरू हुआ यह अभियान अब बरवाला, नारनोंद से होते हुए नलवा हलके में भी चलाया जाएगा, जिसके तहत आर्यनगर, रावलवास सहित अन्य गांवों को जरुरत के अनुसार सैनेटाइजर किया जायेगा व साथ साथ वहां पर मेडिकल किट भेंट की जाएगी ताकि ग्रामीणों को इस महामारी से बचाया जा सके।ये रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ प्रमोद सिवाच, चंद्रहर्ष, मोनिका सरपंच बाडोपट्टी, भजनलाल नंबरदार, कासीराम पूर्व सरपंच, मास्टर नरेंद्र सेठी, धर्मपाल टाक, रामनिवास प्रवक्ता, जगमाल नंबरदार, निहाल सिंह पूर्व सरपंच, मनोहर लाल, वीरेंद्र सेलवाल, धर्मपाल पूर्व सरपंच, रामस्वरूप किरोडीवाल, जितेंद्र वर्मा, सुशीला वर्मा, महीपाल, राजेंद्र, कमल, रामकिशन, ओमप्रकाश, सतबीर मैंबर, जगदीश भरोया, संतलाल मास्टर, कोहर सिंह, कृष्ण नंबरदार, सतबीर सिंहमार, कृष्ण इंदौरा, विनोद खटोड़ एडवोकेट, रामकुमार, अभेराम, सुभाष फौजी, साहिल लाडूना, प्रताप टाक, रोशन टाक सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।