संक्रमण के प्रसार को रोककर मानव जीवन को बचाना और लोगों के जीवन को आसान करना ही हमारी प्राथमिकता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

May 20, 2021

संक्रमण के प्रसार को रोककर मानव जीवन को बचाना और लोगों के जीवन को आसान करना ही हमारी प्राथमिकता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हिसार, 20 मई  रवि पथ :

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के जिला उपायुक्तों के साथ रूबरू हुए। जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल थी। इन दौरान कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोककर मानव जीवन को बचाना और लोगों के जीवन को आसान करना ही हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा की वर्तमान में हम सभी को और अधिक ताकत के साथ काम करने की जरूरत है। विशेषकर तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सुझाव पर हमें और भी सतर्कता के साथ कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से लडऩे के लिए देश के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा बेहतर तरीके से कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना प्रसार पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा किये गए बेहतर प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। गांवों में आइसोलेशन सेंटर बनाकर एएनएम, जीएनएम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्करों और जन-प्रतिनिधियों के साथ आमजन को जागरूक करके प्रशासन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए देश में वैक्सीन की सप्लाई और सुदृढ़ होगी। वीडियों कॉन्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सुझाव व दिशा-निर्देशों पर अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाए। प्रत्येक गांव में कोरोना प्रसार रोकने के लिए अभियान तेज करें।
इस अवसर पर सीएमओ रतना भारती, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ï