कोरोना बचाव के लिए औद्योगिक इकाइयां लागू करें सभी उपाय : उपायुक्त

August 20, 2020

कोरोना बचाव के लिए औद्योगिक इकाइयां लागू करें सभी उपाय : उपायुक्त
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया कोरोना ने कोरोना से बचाव के प्रबंध देखने के लिए किया औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण

हिसार, 20 अगस्त रवि पथ :


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के साथ जिला की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण किया और यहां कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लागू किए गए उपायों का जायजा लिया। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों व संचालकों को कोरोना से बचाव के लिए अपने यहां सामाजिक दूरी, मास्क व सैनेटाइजेशन सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों और गाइडलाइंस की समुचित अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मॉडल टाउन स्थित जिंदल इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, जिंदल कोल्ड रोलिंग तथा मिलगेट स्थित डीसीएम टैक्सटाइल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन इकाइयों के कार्यालयों व कार्यस्थलों पर श्रमिकों के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और स्वयं इन प्रबंधों को देखा। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों से विस्तार से पूछा कि कर्मचारी कार्यस्थल पर बस से आते हैं या अपने वाहनों से और इन वाहनों को सैनेटाइज करने के लिए प्रबंधन द्वारा क्या उपाय किए जाते हैं। उन्होंने इन इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों में से कितने कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं के संबंध में भी पूछताछ की।


उपायुक्त ने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयां अपने प्रवेश द्वार पर प्रत्येक कर्मचारी की थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजेशन करवाने का प्रबंध करें। इसके साथ ही कोई भी कर्मचारी बिना मास्क कार्य न करे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला की औद्योगिक इकाइयों में एक-दो कोरोना पोजिटिव मामले पाए गए हैं। इस संदर्भ में औद्योगिक इकाइयों में पूर्ण सावधानी बरतनी आवश्यक है ताकि किसी एक कर्मचारी से यह वायरस अन्य कर्मचारियों में न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि कामगारों को लाने वाली बसों में भी सामाजिक दूरी के नियम की पालना करवाई जाए और बसों को नियमित रूप से सैनेटाइज करवाया जाए।


उन्होंने कहा कि वैसे तो जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और जिला का रिकवरी रेट 85 प्रतिशत है। सामाजिक दूरी व मास्क लगाने के नियम की अनुपालना करवाने के लिए यहां समुचित प्रबंध किए गए हैं लेकिन फिर भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन का जागरूक व सावधान होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति यदि अपने बचाव के लिए सावधान रहेगा तो निश्चित ही वह अपना व अपने परिवार का कोरोना से बचाव कर सकेगा।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि जिला में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने के नियम की सख्ती से अनुपालना करवाई जा रही है। अब तक मास्क न लगाने पर 10 हजार से अधिक चालान किए जा चुके हैं। इस संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं तथा लोगों में फ्री मास्क भी बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वयं जागरूकता से नियमों का पालन करेंगे तो पुलिस को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी।इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इतबार सिंह, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता राजेंद्र सिंह सभ्रवाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।