बिजली कनेक्शन मुहैया करवाने तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दें अधिकारी : ऊर्जा मंत्री

March 11, 2023

बिजली कनेक्शन मुहैया करवाने तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दें अधिकारी : ऊर्जा मंत्री

कहा, बिजली पंचायत में पूरे होम वर्क के साथ आएं अधिकारी, उपभोक्ताओं की संतुष्टि उनकी पहली प्राथमिकता

कार्य मेंं ढिलाई करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

हिसार, 11 मार्च रवि पथ :

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को जन-समस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने की हिदायत दी है। समस्याओं का निराकरण घर द्वार पर करने से लोगों के समय एवं धन की भी बचत होती है। बिजली पंचायतों में अधिकारी पूरे होम वर्क के साथ आएं तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करें।

ऊर्जा मंत्री शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बिजली पंचायत में उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुन रहे थे। बिजली उपभोक्ताओं की बिजली पोल, केबल, ट्रांसफार्मर, ढ़ाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन, कृषि नलकूप कनेक्शन तथा बिजली के बिलों की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए निगम के अधीक्षण अभियंता एसएस राय व संबंधित निगम के अधिकारियों को आवश्यक-दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण शीघ्र की हिदायत देते हुए कहा कि जो अधिकारी समस्याओं का निराकरण करने में ढि़लाई बरतेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बिजली पंचायत में ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न गांवों के नागरिकों द्वारा रखी गई पेयजल, सिंचाई, वृद्धावस्था पेंशन बनवाने आदि समस्याओं का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के उपरांत करवाने का आश्वासन दिया। बिजली पंचायत में विभिन्न विभागों से संबंधित 50 से अधिक विभिन्न गांवों एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों द्वारा समस्याएं रखी गई, जिनमें से बिजली मंत्री ने अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।