सीआईए सिरसा की टीम द्वारा नकली नोटों का धंधा करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश । तीन लाख रुपये के नकली करन्सी नोटों की खेप के साथ महिला सहित 2 काबू । गिरफ्तार ।

August 26, 2020

सीआईए सिरसा की टीम द्वारा नकली नोटों का धंधा करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश । तीन लाख रुपये के नकली करन्सी नोटों की खेप के साथ महिला सहित 2 काबू ।
गिरफ्तार ।

सिरसा 26 अगस्त, रवि पथ :

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए सिरसा की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मुसाहबवाला नाका के नजदीक से 3 लाख रुपयों के नकली करन्सी नोटों की बड़ी खेप सहित एक महिला सहित 2 लोगों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र करतार सिंह वासी गांव धमुडी तहसील भोगपुर जिला जलंधर पंजाब व महिला हरपाल कौर उर्फ प्रीत पत्नी जगदीश कुमार वासी क्वार्टर नंबर 5P नहर कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपीयों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।

सीआईए इंचार्ज SI सुधीर कुमार के नेतृत्व में सीआईए की टीम गश्त व चेकिंग के दौरान सिरसा बरनाला रोड पर नाका मुसाहबवाला पर मौजूद थी कि सरदूलगढ़ की तरफ से पंजाब नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति व एक महिला आते दिखाई दिये जो सामने सीआईए की नाकाबंदी देखकर बाइक सवार ने बाइक बापिस मोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपीयों को काबू कर लिया । सीआईए टीम ने आरोपीयों के बैग की तलाशी ली तो बैग से 2000, 500, 200 व 100 रुपये ( 2000×10, 500×300, 200×600, 100×100 ) के 3 लाख नकली करन्सी नोट बरामद हुऐ ।

जिस पर आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर दिनांक 25.8.2020 धारा 489A, 489B, 489C IPC थाना सदर सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।