लोकसभा सभा आम चुनाव -2019 के दौरान जिले में आने जाने वाले सभी वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जिला में लगाए गए 20 नाकों पर होगी गहन जांच– पुलिस अधीक्षक 

*लोकसभा सभा आम चुनाव -2019 के दौरान जिले में आने जाने वाले सभी वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जिला में लगाए गए 20 नाकों पर होगी गहन जांच– पुलिस अधीक्षक 

रवि पथ ब्यूरो हिसार 25 अप्रैल

हिसार के पुलिस अधीक्षक श्री शिव चरण भा0पु0से0 ने लोकसभा आम चुनाव 2019 के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में विभिन्न थानों के अन्तर्गत 20 नाके लगाये जाने के आदेश दिये है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकदी व किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए जिले में 20 स्थानों पर विशेष नाके लगाकर नाकाबंदी की जाएगी जिसके परिणाम स्वरूप सभी सन्दिध वाहनों तथा असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये है। जिले के सभी पी0सी0आर0 एवं राईडर को भी अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी पट्रोलिंग करकें सभी आने जाने वाले वाहनों को चैक करेगे। इसके अतिरिक्त ऐसे अपराधिक परिवर्ती के व्यक्ति जो जेल से जमानत पर बाहर है उनकी गतिविधियों को भी चैक किया जाये। असला धारकों को चुनाव से पहले अपने हथियार जमा करवाना आवशयक है इन निर्देशों के मध्यनजर जिले में 90 प्रतिशत लाईसैन्स जमा करवाये जा चुके है।

पुलिस कप्तान ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधिकारियो को सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने के भी आदेश दिये गये है। एक विशेष टीम इस दिशा में काम कर रही है और इस प्रकार सोशल मीड़िया पर अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश भी दिये है। उन्होने बताया कि पुलिस टीमे लगातार अपराधियों की धड़ पकड करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है आचार संहिता लागू होने के बाद अवैध शराब, अवैध हथियार , नशीले पदार्थ तथा तस्करी करने वालों पर सख्त कानून कार्यवाही करके उन्हें सलाखों के पिछे भेजा जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक ने यह स्पष्ट किया कि पुलिस का उदेश्य, निष्पक्ष एवं पारदर्शी और घटनामुक्त चुनाव सम्पन्न करवाना है। इसके लिए आर्दश आचार संहिता की अनुपालना में सभी आवशयक कदम उठाये जा रहे है। उन्होनें आमजन से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपने बहुमूल्य योगदान देकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दे।