जिला बार चुनावों में पहले दिन ग्यारह उम्मीदवारों ने ठौंकी दावेदारी

December 1, 2021

जिला बार चुनावों में पहले दिन ग्यारह उम्मीदवारों ने ठौंकी दावेदारी

प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन

हिसार, 01 दिसंबर  रवि पथ :

जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन चुनाव अधिकारी एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी राजबीर सिंह पायल, रतन सिंह पानू, मीनू शर्मा, सुरेंद्र बेरवाल और विक्रमजीत मित्तल के समक्ष कुल दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें अनेंद्र सिंह लोहरा, नरेश कुमार गोयल, ओमप्रकाश कोहली व राजेश कुमार कालीरामणा ने जहां प्रधान पद के लिए दावेदारी ठौंकी, वहीं उपप्रधान पद के लिए निशि भार्गवा, सचिव पद के लिए नरेश कुमार हरितश, रोहताश चंद्र रेपसवाल व संजय कुमार यादव, सह सचिव पद के लिए अनिल कुमार बैनीवाल व रितु ढुल तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सोनू राघव ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव अधिकारी एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि नामांकन का समय दोहपर 11 बजे से दो बजे तक रखा गया है। गुरूवार को भी चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों के नामांकन लिए जाएंगे। वहीं छह दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और सात दिसंबर को इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। जिसके उपरांत फाइनल उम्मीदवारों की सूची चुनाव कार्यालय द्वारा जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को हिसार के बार रूम में उक्त पदों के लिए चुनाव होंगे। चुनावों के लिए वोटर को वोट देने के लिए प्रेरित करने हेतू कुछ अलग किया जाएगा। इस बार वोटर अपने आप को वोट देते समय अच्छा महसूस करेंगे। इस दौरान कोविड-19 को लेकर निर्धारित मापदंडों की पूरी तरह से पालना की जाएगी।