जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

December 12, 2020

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

हिसार, 12 दिसम्बर  रवि पथ :

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज से आरंभ हुए दो दिवसीय विशेष शिविर के पहले दिन हिसार के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों को लेकर बीएलओ से जानकारी ली। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हिसार जिला में 16 नवंबर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर दो दिवसीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सभी बीएलओ 1 जनवरी 2021 तक या इससे पहले 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का पंजीकरण, मतदाता सूची से त्रुटि दूर करने तथा किसी भी प्रकार की दावा व आपत्ति दर्ज करने जैसे कार्य कर रहें हैं। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ से पुनर्निरीक्षण संबंधित कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा दावा व आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे लोगों से फीडबैक लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कोई भी नागरिक बूथ स्तर के अधिकारियों को मतदाता सूचियों के संदर्भ में अपने दावे तथा आपत्तियां दे सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन
कोई भी नागरिक

डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसपीडॉटआइएन पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन प्रक्रिया में फॉर्म 6 में अपना नाम, पता भरना होगा। वहीं फोटो, पता और आयु के प्रमाण के साथ आवेदन को अपलोड करना होगा। यदि कोई संशोधन या सुधार करना है तो निर्वाचक नामावलियों की प्रविष्टियों में सुधार करने पर क्लिक करके फॉर्म 8 भरें।
ऑफलाइन आवेदन
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म उपलब्ध हैं। इनसे लेकर फार्म भर सकते हैं। यह फॉर्म भर कर फोटो, पता और आयु के प्रमाण के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा किए जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता, शिकायत व सूचना के लिए चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।