लाखों के सरकारी पेयजल पाइप चोरी होने का खुलासा

May 30, 2021

लाखों के सरकारी पेयजल पाइप चोरी होने का खुलासा

ठेकेदार प्रयासों से चोरी में प्रयोग कैंटर हाइड्रा मशीन का चला पता

ठेकेदार ने रेवाड़ी से चोरी हुए पाइप बरामद करवाए तो पुलिस के हाथ लगी चोरी में प्रयोग हुई कैंटर और हाइड्रा मशीन

नारनौल,  रवि पथ :

अटेली के गांव सिलारपुर में पेयजल के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन के करीब 20 लाख की कीमत के चोरी हुए सरकारी पाइप साइट पर काम करने वाले ठेकेदार के कारिंदे की मुस्तैदी से 5 दिन बाद बरामद हो गए। मैसर्स आनंद कुमार ठेकेदार की कंपनी के वर्क सुपरवाइजर लोकराम की शिकायत पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में सुपरवाइजर लोकराम ने बताया कि सिलारपुर गांव में शनि मंदिर के पास उनकी कंपनी ने पेयजल लाइन बिछाने का ठेका लिया हुआ है। 23 मई की शाम को उन्हें उनकी साइट से 500mm 20 इंची साइज के मोटे पाइप गायब मिले । इन पाइपों की कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए है। लोकराम ने बताया साइट से गायब पाइप के बारे में उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तो किसी ने भी कुछ नहीं बताया।
उन्होंने बताया कि साइट से चोरी हुए पाइपों के बारे में उन्होंने 24 मई को अटेली थाना में एक शिकायत दी तथा इसकी जानकारी पब्लिक हेल्थ के उच्च अधिकारियों को भी लिखत में दी। इसके बाद उसने साइट के पास स्थित एक शनि मंदिर में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला तो कुछ सुराग मिले। यहां से मिले सुराग की बदौलत सीसीटीवी फुटेज में एक हाइड्रा मशीन, दो कैंटर तथा एक कैंपर गाड़ी का इस चोरी में शामिल होने का अंदेशा हुआ। उन्होंने बताया कि शनि देव मंदिर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने अन्य क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पाइपों से भरी एक गाड़ी अटेली के मुख्य बाजार होती हुई नारनौल की तरफ जाती दिखाई दी। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वे उसी दिशा में आगे बढ़ते रहे और अंत में उन्हें हाइड्रो मशीन नारनौल के बिजली निगम के कार्यालय में खड़ी मिली। यही हाइड्रा मशीन सिलारपुर गाँव की साइट से शनिदेव मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में आ रही थी। लोकराम ने बताया ठेकेदार और अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा मशीन के ऑपरेटर से सख्ती से पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया।

हाइड्रा मशीन के ऑपरेटर से पूछताछ के आधार पर उन्होंने इस चोरी में शामिल दोनों केंटरो का पता लगाया और चोरी किए गए पाइप की जानकारी हासिल की। चोरी किये पाइप रेवाड़ी के गांव कालाका की एक साइट पर ले जाने के बारे में बताया गया, तो पहले उन्होंने साइट चेक की तो वहां पाइप मिले। ठेकेदार के कारिंदे ने बताया इस मामले में सारी जानकारी जुटाने और वीडियो फुटेज लेने के बाद उन्होंने तुरंत अटेली थाना में इस बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उनके साथ मौके पर रेवाड़ी के गांव कालाका की साइट पर पहुंचकर वहां से चोरी हुए पाइप बरामद कर लिये। यहां से दो कैंटर और नारनौल से हइड्रा मशीन भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं।
जिस साइट से चोरी के पाइप बरामद किए गए हैं वह साइट भिवानी के छतर सिंह नामक एक ठेकेदार की बताई जा रही है। आनंद ठेकेदार के कारिंदे ने बताया इस मामले में पब्लिक हेल्थ नारनौल के राजू ठेकेदार और अमन ठेकेदार का भी शामिल होने का अंदेशा है क्योंकि यह दोनों ठेकेदार भिवानी के ठेकेदार के साथ काम करते हैं और इस मामले के लिये माफी की बात कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया पाइपों की पहचान ना हो इसलिए चोरी किए गए पाइप से पब्लिक हेल्थ की मोहर को छिपाने के उद्देश्य से उस पर पेंट भी कर दिया गया था लेकिन जब इस मामले में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारे मामले का पटाक्षेप हो गया।
इस बारे में जब अटेली थाना से संपर्क किया गया तो एसएच् ओ ने बताया कि चोरी किए गए सभी पाइप रेवाड़ी से बरामद कर लिए गए हैं तथा चोरी में शामिल दो कैंटर व हाइड्रा मशीन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । शीघ्र ही मामले की जांच में तेजी से कार्रवाई करते हुए शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  जाएगा ।