फतेहाबाद पुलिस को बाइक चोरी मामले में मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, भट्टू मंडी,फतेहाबाद व हिसार से चोरी किए 3 मोटरसाइकिल बरामद

फतेहाबाद पुलिस को बाइक चोरी मामले में मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, भट्टू मंडी,फतेहाबाद व हिसार से चोरी किए 3 मोटरसाइकिल बरामद

फतेहाबाद, 26 दिसम्बर  रवि पथ :

भट्टूकलां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मात्र कुछ घंटों में ही चोरी के आरोपी को मोटरसाइकिल सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भट्टू मंडी, फतेहाबाद व हिसार से चोरी किए 3 मोटरसाईकिल भी बरामद किए हैं। भट्टू कलां थाना प्रभारी औमप्रकाश चुघ ने बताया कि भट्टू मंडी से शनिवार को एक मोटरसाइकिल चोरी होने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। भट्टू मंडी में भट्टू पिज़्ज़ा हट पर काम करने वाले अनिल निवासी केरावाली ने दी शिकायत में बताया कि उसने अपना मोटरसाइकिल दुकान के आगे खड़ा किया था। जिसे दोपहर बाद शनिवार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर नाकां बंदी शुरु कर दी। उसी दौरान पुलिस को ठूईयां कैंची पर भट्टू कलां से भादरा की ओर एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। जिस पर सवार चालक सामने पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने मोके पर काबू लिया। पकडे गए युवक ने अपना नाम राजबीर निवासी ढांड बताया। उक्त आरोपी से मोके पर पुलिस ने भट्टू मंडी से चोरी किए मोटरसाइकिल को बरामद किया। वहीं पूछताछ पर उसने फतेहाबाद बस स्टैंड व हिसार सरकारी हस्पताल से भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को कबूला। थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने बताया कि आरोपी के घर ढांड से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल ओर बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।