अशोक तंवर ने भारी ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर चिंता जताई

March 25, 2023

अशोक तंवर ने भारी ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर चिंता जताई

विशेष गिरदावरी करके किसानों की मदद करे सरकार: डॉ. अशोक तंवर

बोले तंवर,मेरी फसल मेरा ब्यौरा साइट को दुरुस्त करे सरकार

सिरसा, 25 मार्च रवि पथ :

पूर्व लोकसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने सिरसा जिले के विभिन्न गांवों में हुई भारी ओलावृष्टि पर चिंता जताई है।
यहां जारी बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि शुक्रवार को सिरसा जिले के कई गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई है जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के पन्नीवाला मोटा और साहूवाला क्षेत्र में कल की भारी ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों व सब्जियों को भी बहुत नुकसान हुआ है।
डॉॅ. तंवर ने इस नुकसान को लेकर विशेष गिरदावरी करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार नुकसान का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर देने की बात कहती है जबकि हकीकत यह है कि साइटें न चलने की वजह से हर रोज किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।
डॉ. तंवर ने कहा कि भाजपा के राज में किसान लगातार परेशानी झेल रहे हैं। उन्हें अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। कभी तीन कृषि कानूनों तो कभी मुआवजे और कभी फसल खराबे पर सरकार की गलत मंशा को लेकर।
उन्होंने कहा कि सरकार धरतीपुत्रों के संयम की परीक्षा ले रही है जबकि असल मायनों में किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं और सरकार को उनकी सबसे ज्यादा परवाह करनी चाहिए।