बारूद के ढेर पर खड़ा है देश, कभी भी लग सकती है चिंगारी

August 17, 2021

बारूद के ढेर पर खड़ा है देश, कभी भी लग सकती है चिंगारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अफगानिस्तान मामले में संसद में चर्चा की उठाई थी आवाज

भाजपा की गलत विदेश नीति से वैश्विक पटल पर धूमिल हो रही देश की साख खोवाल

हिसार, 17 अगस्त रवि पथ  :

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत विदेश नीति के चलते वैश्विक स्तर पर देश की छवि धूमिल हो रही है। अफगानिस्तान पर तालिबान की घटना के बाद वहां पर लाखों भारतीय फंसे हुए हैं। लेकिन भाजपा सरकार उनको लेकर ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले में केंद्र सरकार को पहले ही अवगत करा चुके थे। यहां तक की संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पूर्व गत 14 जुलाई को रक्षा मामलों की संसदीय समिति में उन्होंने मांग की थी कि संसद में अफगानिस्तान के कई इलाकों में तालिबान के कब्जे मामले पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन भाजपा ने उनकी बात न मानकर इस विषय पर चर्चा करना भी उचित नहीं समझा, जिसका खामियाजा आज देश के असख्ंय लोग उठा रहे हैं।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि राहुल गांधी देश हित में आम जनता के लिए जब भी भारतीय जनता पार्टी को आगाह करते हैं, उस समय उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है और फिर देश को उसके परिणाम भुगतने पड़ते है। उन्होंने कहा कि आज कितने ही भारतीय नागरिक व राजदूत देश छोडऩे के लिए आमादा है, लेकिन मोदी सरकार ने समय रहते उनके आने का कोई इंतजाम ना किया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की इस तरह की गलत नीतियों की वजह से हिंदुस्तान के मित्र देशों की संख्या घटती जा रही है तथा दुश्मन देशों की संख्या बढ़ती जा रही है और पड़ोसी देशों से हमारे संबंध खराब होते जा रहे हैं। भाजपा की ऐसी अनुभवहीन नीतियों के कारण पूरा देश आज बारूद के ढेर पर खड़ा है, जहां कभी भी चिंगारी लग सकती है, जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ सकता है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समय समय पर पहले भी देशहित के मामलों में अपनी आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी बात को अनसुना कर देश को राजनीतिक, आर्थिक व सामयिक मामलों में पीछे धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपनी इन नीतियों को नहीं बदला तो आने वाले दिनों में पूरे देश को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।