कोरोनाकाल में योग व प्राकृतिक चिकित्सा भी बेहद उपयोगी

June 20, 2021

कोरोनाकाल में योग व प्राकृतिक चिकित्सा भी बेहद उपयोगी

संतोष यादव ने वेबिनार आयोजित करवा लोगों को किया जागरूक

नारनौल  रवि पथ  :

अनगिनत घरों में मातम का माहौल पैदा करने वाली वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों में व्याप्त भय को दूर करने एवं उनको इस बीमारी से बचाव व इलाज तक के लिए जागरूक करने के उददेश्य से हरियाणा प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष एवं विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव द्वारा ऑनलाईन कोविड जनजागरण नामक चलाई मुहिम में आज एक नई कडी जोडते हुए आज उन्होंने विशेषज्ञों द्वारा चेताई जा रही संभावित कोरोना की तीसरी लहर से आमजन व विशेष रूप से बच्चों के बचाव में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व एवं आवश्यकता को लेकर एक ऑनलाईन वेबीनार करवाया। इस वेबीनार में विश्व प्रसिद्व ब्रह्म श्री योगीराज श्री देवरहा सरकार के शिष्य बाबा देवदासजी जी महाराज ने आमजन को योग एवं आयुर्वेद के जरिए फिट रहने के नुक्ते बताते हुए उनकी कोविड को लेकर विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया। इस कार्यक्रम की संयोजक संतोष यादव ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट बहुत बड़ा है और इसके वर्तमान प्रकोप से जनता में तनाव और चिंता बढ़ गई है। कोविड-19 न केवल लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है बल्कि रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों के मनोवैज्ञानिक या मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। लोगों के दिलों-दिमाग से कोविड के प्रति बने भय को दूर करने एवं उनकी शंकाओं का समाधान प्राकृतिक चिकित्सा व प्राचीन योग पद्धति के माध्यम से करवाने की मंशा से उन्होंने आज का यह कार्यक्रम आयोजित करवाया हैं। उन्होंने बताया कि संभावित तीसरी वेव बच्चों के लिए खतरनाक ना हो, इसके लिए योग से कैसे हम अपने बच्चों को मजबूत बनाएं और आयुर्वेद से उनकी इम्युनिटी को कैसे बढ़ाएं ये इस वेबीनार में बताया गया हैं। उन्होंने कहा कि आज ऑनलाईन आयोजित की गई यह कार्यशाला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र के दृष्टिकोण से आमजन की शंकाओं के समाधान करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

यहां यह बताना भी जरूरी है कि संतोष यादव ने आमजन के लिए कहर बने कोरोना से बचाव व इसके भय से मुक्ति तथा आवश्यक सावधानियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इससे पहले भी दो वेबीनार आयोजित करके ना केवल देश के वरिष्ठ डाक्टरों के पैनल से जनता को रूबरू करने का एक मंच दिया है, बल्कि विदेशों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों कों भी अपने इस पैनल में स्थान देकर लोगों की शंका का समाधान करने का काम किया हैं। आज के वेबीनार का संचालन कर रही डा. मनीषा यादव ने विभिन्न श्रोताओं द्वारा कोविड के बाद होने वाली अनेक बीमारी जैसे श्वसन संकट, हाइपोक्सिया, थकान और अनिद्रा और अन्य लक्षणों जैसी जटिलताओं को लेकर पूछे गए सवालों को योग विशेषज्ञ बाबा देवदासजी के समक्ष रखते हुए उनका निदान पूछा। उन्होंने यह भी जानने का प्रयास किया कि संभावित तीसरी लहर से बच्चों कैसे बचाव करें। सभी सवालों का जवाब देते हुए बाबा ने कहा कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रणालियों ने कोविड-19 रोगियों को ठीक करने में सहायता प्रदान की है। श्वांस लेने के सरल व्यायाम और प्राणायाम को महामारी के लक्षण वाले रोगियों और श्वसन संकट वाले लोगों में एसपीओ 2 के स्तर को बढ़ाने के लिए सहायक के रूप में देखा गया है। उन्होंने आज के कार्यक्रम के लिए संतोष यादव को साधुवाद देते हुए कहा कि ऑनलाइन कार्यशाला से लोग अपनी शंका का समाधान पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में योग-एक्सरसाइज की हमेशा से अहमियत रही है। आज दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो या सामान्य परिस्थिति योग-एक्सरसाइज स्वस्थ जीवनशैली का अहम हिस्सा रहा है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से यह सकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर के साथ-साथ मन-मस्तिष्क पर भी डालता है। वहीं सूर्य नमस्कार, प्रणायाम व आसन से हमारे शरीर के सभी अंग एक्टिव रहते हैं, जो हृदय रोग, डायबिटीज जैसी बीमारियों से जूझने में मददगार होता है।