चीफ ने दिए आदेश और ….. काम हो गया

June 4, 2019

और ….. काम हो गया

उकलाना (रवि पथ)  4 जून 19

बिजली विभाग के चीफ डीएल हंसु ने उकलाना के विश्राम गृह में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर अनेक गांवों के सरपंचों एवं स्थानीय नागरिकों ने चीफ के सामने अपनी अपनी समस्या रखी और चीफ डीएल हंसु ने मौके पर ही कर्मचारियों को सभी की समस्याओं का निपटान करने के आदेश जारी किए। इस दौरान गांव किनाला के सुखबीर पुत्र बनवारीलाल भी अपनी एक समस्या को लेकर चीफ के सामने पेश हुए। सुखबीर ने बताया कि उसने गांव किनाला से कण्डूल रोड़ पर खेतों में अपनी ढाणी बनाई है।

जिसमें ट्रांसफार्मर तो 2 महीने से भी ज्यादा समय पहले लग गया लेकिन बिजली कर्मचारी एवं ठेकेदार उसकी अर्थिंग की स्पोर्ट नहीं दे रहे। चीफ डीएल हंसु ने किसान की समस्या पर संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से संबंधित कर्मचारी एवं ठेकेदार को आदेश दिए कि शाम तक किसान की ढाणी में अर्थिंग स्पोर्ट लग जानी चाहिए। चीफ के आदेशों की पालना हुई और काम हो गया। किसान सुखबीर ने चीफ का धन्यवाद किया और कहा कि अगर सभी अधिकारी ऐसे ही संज्ञान ले तो किसानों एवं आम नागरिकों को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।