प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत हिसार रोड़वेज डिपो के लिए 88 प्रशिक्षुओं का होगा चयन

प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत हिसार रोड़वेज डिपो के लिए 88 प्रशिक्षुओं का होगा चयन

हिसार, 29 दिसंबर रवि पथ :

हरियाणा राज्य परिवहन के हिसार डिपो के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उर्तीण प्रशिक्षुओं का चयन आगामी एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाना है। रोड़वेज महाप्रबंधक राहुत मित्तल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हिसार डिपो में 88 प्रशिक्षुओं का चयन 24 जनवरी 2021 से लेकर 23 जनवरी 2022 की अवधि तक किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि डीजल मैकेनिक के 30 प्रशिक्षुओं, विद्युतकार के 10, मोटर मैकेनिक के 28, वैल्डर के 6, कारपेंटर के 4, कोपा के 2, टर्नर के 2, स्टैनों हिंदी के 3, पलंबर का 1 तथा पेंटर के 2 प्रशिक्षुओं का चयन अप्रेंटिशिपइंडियाडॉटओआरजी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित पोर्टल पर एक जनवरी से 7 जनवरी 2021 तक अपना आवेदन दे सकते हैं। शिक्षुओं को उनके संबंधित व्यवसाय में प्राप्त अंको की मैरिट के अनुसार पद के तीन गुणा आवेदकों का स्किल टैस्ट तथा दस्तावेज प्रमाणीकरण 11 व 12 जनवरी 2021 को डिपो की कर्मशाला में किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में प्रशिक्षुओं के पदों को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।