Permalink: https://www.ravipath.com/21689-2/ ‎Edit

September 29, 2022

संगठन निर्माण की बारीकियों पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा

खट्टर सरकार ने सरकारी स्कूलों को तबाह किया : अनुराग ढांडा

आदमपुर की जनता बदलाव के लिए तैयार : अनुराग ढांडा

पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ता : गौड़

हिसार, 29 सितंबर रवि पथ न्यूज़ :-

आम आदमी पार्टी का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन वीरवार को नलवा, बरवाला और हिसार में आयोजित किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़, पश्चिमी जोन कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप गदराना मुख्य रूप से मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए मजबूत संगठन का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव से प्रदेश में बदलाव की बयार बहेगी। आदमपुर की जनता इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेगी।

इससे पूर्व उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की जा रही है। आम आदमी पार्टी का हर नेता एक कार्यकर्ता है। जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी जिला परिषद चुनावों को लेकर सभी जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करें।

उन्होंने सभी को जिला परिषद और पंचायत चुनावों को लेकर तैयार रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी परिवारवाद और दोस्तवाद का खात्मा करने का काम करेगी। वहीं उन्होंने पत्रकारों के हिसार जिले के स्कूलों में पानी भरने के सवालों पर कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को तबाह करने का काम किया है। आज बच्चे सड़कों पर हैं और सरकार स्कूलों को बंद करने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों, शिक्षा, स्कूलों, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए संघर्षरत है।

वहीं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने कहा कि बरवाला और नलवा में एक मज़बूत संगठन निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया और मजबूती से संगठित होकर पार्टी के लिए काम करने पर बातचीत हुई। इस मौके पर टीम के सभी साथी व पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे।