पार्किंग में तैनात एमसी के कर्मचारी के साथ मारपीट, सेक्टर-17 थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू

January 9, 2020

पार्किंग में तैनात एमसी के कर्मचारी के साथ मारपीट, सेक्टर-17 थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू

कुल तीन लोग हुए जख्मी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

आरोपियों को पकड़ने को लेकर सेक्टर-17 थाने के बाहर एमसी पार्किंग के कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुरू

चंडीगढ़ रवि पथ ब्यूरो

मामला थाना-17 क्षेत्र के अंतर्गत का है|यहां पार्किंग में तैनात एक एमसी कर्मचारी के साथ कार सवार दो लोगों ने मारपीट की|पार्किंग में तैनात जिस एमसी कर्मचारी के साथ मारपीट की गई उसका नाम दलबीर सिंह है|दलबीर सिंह ने बताया वह और उसका एक साथी संतोष वीरवार को सेक्टर 17 स्थित एमओ एच पार्किंग में तैनात थे|उसी समय दोपहर करीब 12:00 बजे पंजाब नंबर की कार में 2 लोग आए|उन्होंने कार को स्कूटर पार्किंग की साइड पर लगा दिया|जो कि गलत पार्किंग थी|इसलिए उसने उनको ऐसा करने से रोका|दलबीर सिंह ने बताया कि उसने उनसे कहा कि वह अपनी कार को यहां न लगाए यह स्कूटर पार्किंग हैं|तभी कार में पीछे बैठा एक शख्स उससे बोला कि वह कार की चाबी ले ले और अपनेआप कार को जहां लगाना है वहां लगा दे|
इतने पर दलवीर ने बोला कि वह ऐसा काम नहीं करेगा खुद ही कार को साइड पर लगाना होगा|इतनी बात को लेकर कार में पीछे बैठा व्यक्ति गुस्से में आ गया और दलवीर को बोला कि वह जानता नहीं है कि वह किससे बात कर रहा है|
दलवीर ने बताया कि बस इतना कहते ही उसने उसको कार में घसीट लिया और उसके हाथ पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसके चलते उसने शोर मचाया|जहां साथ में मौजूद उसका साथी संतोष और सेक्टर-17 का एक दुकानदार उसकी और भागे आये और उसे बचाया|इस बीच बचाव में साथी संतोष के हाथ पर और दुकानदार मनप्रीत के फेस के पर चोट लग गई|हम तीन लोग इस मारपीट में घायल हो गए|सूचना तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी कार सवार अपनी कार छोड़ मौके से फरार हो गए| मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|
आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये- एमसी कर्मचारी
आरोपियों को पकड़ने को लेकर सेक्टर-17 थाने के बाहर एमसी पार्किंग के कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है|कर्मचारियों के मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये|