लोटस स्कूल ने चेस चैंपियनशिप में फिर लहराया परचम

July 17, 2022

लोटस स्कूल ने चेस चैंपियनशिप में फिर लहराया परचम

15 में से 9 मैडल पर किया कब्जा

 रवि पथ न्यूज़ :

नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में ओपन इंटर स्कूल चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंदर अंडर 11 बॉयज और गर्ल्स, अंडर 14 बॉयज और गर्ल्स और ओपन मिक्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि भिन्न-भिन्न श्रेणियों में कुल 96 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लोटस स्कूल के बच्चों के साथ-साथ हिसार, हांसी, रोहतक, ऐलनाबाद, सिरसा इत्यादि स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए कोच सतीश दलाल का मुख्य योगदान रहा और उनके साथ चीफ आर्बिटर तरसेम और डिप्टी चीफ आर्बिटर राजकुमार ने भी भरपूर सहयोग किया। चीफ आर्बिटर ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 11 बॉयज में गौरव रोहतक ने प्रथम, आयुष लोटस ने द्वितीय और यश लोटस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ अंडर 11 गर्ल्स में सृष्टि हिसार ने प्रथम, जसनूर लोटस ने द्वितीय और दुआ लोटस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही अंडर 14 के बॉयज में आदित्य लोटस ने प्रथम, चिराग डाटा ने द्वितीय और राघव सिरसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और अंडर 14 गर्ल्स में अवलीन लोटस ने प्रथम, तन्वी लोटस ने द्वितीय और यशिका रोहतक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को 2100, 1500 और 1100 कैश प्राइज भी प्रदान किया गया और साथ में मैडल डालकर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक महेंद्र कुनर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी व आगे और अच्छा परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोटस इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है और इसलिए विद्यालय समय उपरांत लोटस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए चैस, स्केटिंग, टेबल टेनिस, फुटबॉल इत्यादि खेलों की कोचिंग भी प्रदान की जाती है।