खंड अग्रोहा पंचायत समिति की सर्वसम्मति से चेयरमैन बनी अंजू बाला

January 2, 2023

खंड अग्रोहा पंचायत समिति की सर्वसम्मति से चेयरमैन बनी अंजू बालाइसके

वाईस चेयरमैन के चुनाव में प्रियंका ने की जीत दर्ज

हिसार, 02 जनवरी रवि पथ :

पंचायत समिति अग्रोहा के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन की चुनाव प्रक्रिया सोमवार को सम्पन्न करवाई गई। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में चुनाव के दौरान 20 में से पंचायत समिति के 18 सदस्य मौजूद रहे।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति के उपरांत वार्ड नंबर 3 से (एससी महिला रिजर्व) अंजू बाला को सर्वसम्मति से चेयरमैन बनाया गया। वाईस चेयरमैन के लिए प्रियंका पत्नी मुकेश कुमार वार्ड नंबर 15 एवं अजीत सिंह पुत्र महाबीर वार्ड नंबर 7 के बीच हुए चुनाव में प्रियंका को 12 वोट तथा अजित सिंह को 6 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार वाईस चेयरमैन के चुनाव में प्रियंका ने 6 वोटों से जीत दर्ज की।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन को दी बधाई :
चुनाव प्रक्रिया के उपरांत डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने सर्वसम्मति से खंड अग्रोहा पंचायति समिति की चेयरमैन बनने पर अंजू बाला एवं वाईस चेयरमैन प्रियंका को बधाई एंव शुभकामनाएं दी। दोनों ही भाजपा समर्थित है। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य करवाएं। क्षेत्र के नागरिकों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने के लिए सदैव तत्पर रहें। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की गई हैं ताकि पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव के पश्चात चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सीमा गैबीपुर, प्रवीण पोपली, अशोक मित्तल, नरेश नैन आदि उपस्थित थे।