कोरोना काल में युवाओं ने किया रक्तदान, शहीद भगत सिंह एकता वेलफेयर समिति राजली ने लगाया कैम्प

May 23, 2021

कोरोना काल में युवाओं ने किया रक्तदान, शहीद भगत सिंह एकता वेलफेयर समिति राजली ने लगाया कैम्प

शहीद भगत सिंह एकता वेलफेयर समिति राजली द्वारा लगाया गया दूसरा रक्तदान कैम्प

लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए 50 युवाओं ने किया अंशदान

हिसार, 23 मई 2021 रवि पथ :

शहीद भगत सिंह एकता वेलफेयर समिति राजली द्वारा गांव के ही एस सी एम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दूसरे रक्तदान कैम्प का आयोजन किया । कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गांव के युवाओं ने जनजागरण से लेकर मास्क और सैनीटाइजर वितरण के बाद अब रक्तदान के माध्यम से लोगों के जीवन को बचाने का संकल्प लिया है। गौरतलब है कि राजली गांव के युवाओं को में रक्तदान को लेकर एक अलग ही जज़्बा देखने को मिलता है, पुरुषों के साथ महिलाएं भी रक्तदान के प्रति उतनी ही जागरूक है ।

शहीद भगत सिंह एकता वेलफेयर समिति के तत्वाधान में हुए इस कैम्प में 50 युवाओं ने अपना अंशदान दिया । कोरोना महामारी में युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाली समिति के सचिव प्रदीप शास्त्री एवं अध्यक्ष रवि चहल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी रक्तदान करते रहने का संकल्प करवाया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर सिंह, सुनील बुरा बधावड, समिति के सदस्य राजू ग्रेवाल, विक्रम ,कपिल, संदीप,सुमित,प्रदीप ,नानू राम,अमित.सहित दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद थे ।