मुख्यमंत्री के असंवैधानिक बयानों पर उखड़ी कांग्रेस

October 4, 2021

मुख्यमंत्री के असंवैधानिक बयानों पर उखड़ी कांग्रेस

 लीगल डिपार्टमेंट ने प्रदेश भर में किए प्रदर्शन, सीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

हिसार, 03 अक्टूबर रवि पथ :

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा गत दिवस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में दिए गए असंवैधानिक बयानों पर कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने जोरदार विरोध जताया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार डिपार्टमेट की ओर से प्रदेश भर में सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
डिपार्टमेंट की ओर से हिसार में प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, वहीं जिलाध्यक्ष रतन पानु की तरफ से पुलिस अधीक्षक को सीएम के खिलाफ शिकायत सौंपी गई। अपनी शिकायत में पानू ने कहा कि वे एक किसान के बेटे हैं और जिला अदालत में पिछले 15 साल से वकालत कर रहे हैं। वह एक अमनपसंद नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि वे गत दिवस रात को अपने चैंबर में अपने केसों की तैयारी कर रहे थे तो अचानक उनके मोबाइल नंबर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक वीडियो देखी, जिसमें वे कार्यकर्ताओं को असंवैधानिक तरीके से हिंसा के प्रति भड़का रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम के इस बयान से वे व उनका परिवार बुरी तरह से डर गए हैं और कोर्ट मेंu भी उन्होंने जब इस बात को अपने दोस्तों के साथ सांझा की तो वे भी परेशान हो गए। पानू ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने जब मुख्यमंत्री का पद संभाला तो उस समय उन्होंने संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने तथा देश की प्रभुता व अखंडता बनाए रखने की शपथ ली थी, लेकिन उन्होंने उक्त वीडियो में संविधान के विरूद्ध शब्दों का प्रयोग करते हुए एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़का कर उकसाया और बहकाया है। ऐसा करके उन्होंने मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। इससे सब लोगों में भय का माहौल है और किसी भी समय संगीन अपराध घटित हो सकता है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री के खिलाफ धारा 107, 108, 153ए,153बी, 307, 323, 325, 505 व 506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी प्रदेश में अराजकता फैला सकती है। इसलिए उनके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि लोगों का विश्वास कानून के प्रति बना रहे। इस मौके पर लीगल डिपार्टमेंट के जिलाध्यक्ष रतन पन्नू , सचिव एडवोकेट श्वेता शर्मा, सचिव राजकपूर बामल, सचिव राजेश श्योकंद, सचिव पवन तूंधवाल, सीआर वर्मा, राजबीर सिंह पूनिया, गौरव टूटेजा, संदीप बिस्नोई, विपिन व अजय सहित अन्य अधिवक्ता व लीगल डिपार्टमेंट के सदस्य मौजूद थे।