शहर में नलवा हलके के दो मतदान केंद्र बनेंंगे पिंक बूथ, महिलाओं के हाथों में रहेंगी सभी जिम्मेदारियां

April 24, 2019

शहर में नलवा हलके के दो मतदान केंद्र बनेंंगे पिंक बूथ, महिलाओं के हाथों में रहेंगी सभी जिम्मेदारियां
दो बूथों पर मतदान करवाने से लेकर सुरक्षा तक की कमान संभालेंगी महिलाएं
16 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर किया जा रहा तैयार
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 24 अप्रैल

लोकसभा आम चुनाव-2019 में शहर में स्थित नलवा विधानसभा सेग्मेंट के दो मतदान केंद्रों को पिंक बूथ बनाया जाएगा जिनमें वोट डलवाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक के सभी कार्यों की कमान महिलाएं संभालेंगी। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान की देखरेख में आज 16 महिलाओं को समुचित प्रशिक्षण दिया गया।

  • जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार इस बार लोकसभा आम चुनाव में जिला के प्रत्येक विधानसभा सेग्मेंट में 2-2 मतदान केंद्रों को पिंक बूथ बनाया जाएगा। इसके लिए नलवा विधानसभा सेग्मेंट में राजगढ़ रोड स्थित ठाकुर दास भार्गव पब्लिक स्कूल तथा हकृवि स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के एक-एक मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है। पिंक बूथों पर प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स, पोलिंग पार्टी की सदस्य व मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी महिलाएं ही होंगी। मतदान के लिए 2 टीमों की ड्यूटी लगाई जाएगी जबकि 2 टीमों को रिजर्व में रखा जाएगा। ड्यूटी पर तैनात सभी महिला कर्मियों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा।
  • अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान ने बैंकों की महिला अधिकारी, कर्मचारी व महिला शिक्षिकाओं का चयन पिंक बूथ के लिए करते हुए आज अपने कार्यालय में इनके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाया। मास्टर ट्रेनर सुरेश पूनिया व प्रवीन कुमार ने सभी 16 महिलाओं को ईवीएम मशीन के संचालन, मतदान प्रक्रिया, विभिन्न दस्तावेजों को भरने तथा सील आदि लगाने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत इन महिलाओं ने अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
    एडीसी मान ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मतदान प्रक्रिया तथा इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने स्वेच्छा से पिंक बूथों पर ड्यूटी करने के लिए तैयार होने पर सभी महिलाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पिंक बूथों को अच्छी प्रकार सजाएं और कोशिश करें कि सभी महिला कर्मी पिंक ड्रेस में ही आएं। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं खुश रहकर और खुश दिखते हुए समाज को, विशेषकर युवा मतदाताओं को अच्छा संदेश दें।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मतदान 12 मई को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक करवाया जाएगा। मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले बूथ लेवल एजेंट्स के सामने मोक पोल करवाया जाएगा। उन्होंने ईवीएम मशीनों व वीवीपैट के आपसी कनेक्शन करने, मतदान के उपरांत मशीनों को क्लोज करके ऑफ करने, विभिन्न प्रकार के लिफाफों पर सील लगाने, मतदान उपरांत मतदाताओं की अंगुली पर स्याही लगाने, टेस्ट वोट तथा मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन व अन्य सामग्री जमा करवाने के संबंध में एक-एक बात को बारीकी से समझाया।