33 बरोदा उप-चुनाव संपन्न होने पर पूर्ण सुरक्षा के साथ ईवीएम पहुंंचाई स्ट्रोंग रूम में

November 3, 2020

33 बरोदा उप-चुनाव संपन्न होने पर पूर्ण सुरक्षा के साथ ईवीएम पहुंंचाई स्ट्रोंग रूम में

गोहाना, 03 नवंबर रवि पथ :

33 बरोदा उप-चुनाव में मतदान संपन्न होने उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के निर्देशन में मतदान केंद्रों से ईवीएम को पूर्ण सुरक्षा के साथ बिट्स, मोहाना में बनाये गये स्ट्रोंग रूम में पहुंचाया गया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बिट्स मोहाना का दौरा भी किया।
बरोदा उप-चुनाव में मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ईवीएम तथा वीवीपैट इत्यादि चुनावी सामग्री को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के साथ मतगणना केंद्र तक पहुंचाया गया, जहां मशीनों को स्ट्रोंग रूम में रखा गया। इसके पहले पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम को सील करने की जरूरी कार्रवाई तथा अन्य औपचारिकताओं को भी पूरा किया। पोलिंग पार्टियां सभी औपचारिकताएं निपटाने के उपरांत हरियाणा रोडवेज की बसों में बैठकर बिट्स में पहुंची।


बिट्स मोहाना में संबंधित अधिकारियों ने एक-एक करके सभी पोलिंग पार्टियों से ईवीएम सहित अन्य आवश्यक चुनावी सामग्री को जमा करवाया। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ईवीएम स्ट्रोंग रूम में जमा करवाई गई। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि देर रात्रि तक ईवीएम मशीनों को जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनें चाक चौबंद सुरक्षा के घेरे में रहेंगी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा के लिए तिहरा सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में ईवीएम में सुरक्षित रहेंगी। दिन-रात सुरक्षा रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को मतगणना होगी, जिसके लिए पुख्ता तैयारियां की जाएंगी।