बरोदा में कमल खिलाने के लिए सीएम व डिप्टी सीएम आज फिर उतरेंगे मैदान में

October 30, 2020
  1. बरोदा में कमल खिलाने के लिए सीएम व डिप्टी सीएम आज फिर उतरेंगे मैदान में

भाजपा कार्यालय राजघराना, मुडलाना, शामडी,भैंसवाल व जसराना में साझा जनसभाएं करेंगे

गोहाना रवि पथ :

चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बरोदा किले को जीतने के लिए भाजपा व जजपा ने अपनी पूरी ताकत धरातल पर उतार दी है। सीएम व डिप्टी सीएम 31 अक्टूबर शनिवार को गांवों में जनसभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, समेत कई मंत्री और विधायक बरोदा में रह कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक किले बरोदा हलका की घेराबंदी करेंगे और कमल खिलाने के लिए जोर लगाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ जनसभाओं में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को सबसे पहले भाजपा कार्यालय राजघराना गोहाना में आएंगे उसके बाद बरोदा हलके के गांव मुडलाना , शामडी, भैंसवाल व जसराना में जनसभाएं करेंगे। कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को मतगणना होगी।

आज तक इस हलके में भाजपा को कभी जीत नसीब नहीं हुई है। उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के किले में सेंधमारी करने की कोशिश कर रहा है। गठबंधन के बड़े व छोटे नेता गोहाना में रह कर बरोदा को फतह की रणनीति बना रहे हैं। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को बरोदा में रह कर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को घेरेंगे। गठबंधन की तरफ से 31 को उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बरोदा में रहेंगे। इसके साथ ही गठबंधन सरकार के मंत्री, विधायक और दोनों संगठनों के बड़े-छोटे पदाधिकारी भी बरोदा के चुनावी रण में रहेंगे। एक नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार रूक जाएगा, ऐन उससे पहले भाजपा-जजपा गठबंधन नेता अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला बोलेंगे।