बरोदा के महाभारत में मनोहर बने अर्जुन

October 29, 2020

बरोदा के महाभारत में मनोहर बने अर्जुन

मुख्यमंत्री आक्रामक तेवरों के साथ मैदान में उतरे

गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए लाव-लश्कर के साथ बोला हमला

गोहाना रवि पथ :

बरोदा के चुनावी महाभारत में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अर्जुन की भूमिका में नजर आए। गठबंधन बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को जीत दिलाने के लिए उन्होंने पूरे लाव-लश्कर के साथ प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल दिया। बरोदा की चुनावी जंग के निर्णायक दौर में पहुंचने के बाद मनोहर लाल ने आज दो चरणों के अपने चुनाव अभियान के पहले दौर में कथूरा, धनाना, बरोदा, बुटाना और जागसी गांवों में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। इन पांचों गांवों में कांग्रेस ने मजबूती हासिल करने के लिए पूरा दम लगाया हुआ था। ऐसे में मनोहर लाल ने आज सभी पांचों जगह बड़ी जनसभाएं करके माहौल को बदलने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। गठबंधन के नेताओं और वर्करों ने मुख्यमंत्री की जनसभाओं को कामयाब करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और इसीलिए सभी पांचों गांवों में लोगों की भारी हाजिरी जनसभाओं में रही। दूसरी सरकार के कार्यकाल का पहला साल खत्म होने के तुरंत बाद होने वाले उपचुनाव को गंभीरता से लेते हुए मनोहर लाल ने अपने खास सिपहसालारों सांसद संजय भाटिया और कृषि मंत्री जेपी दलाल को 3 महीने पहले ही बरोदा की चुनावी बिसात पर तैनात कर दिया था।
कोरोना के प्रकोप के बीच में हो रहे बरोदा उपचुनाव में अपना बरकरार रखने के लिए जहां भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दिल रात पसीना बहा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ बीजेपी-जेजेपी तमाम बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के चुनाव प्रचार के लिए हर गांव में दो बार जा रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा हर हाल में अपना गढ बचाने के लिए पूरे संसाधनों और इमोशनल कार्ड के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी-जेजेपी गठबंधन बरोदा में पहली बार कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। गठबंधन के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की मदद करने के लिए दोनों ही पार्टियों ने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में झोंक रखा है। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इंट्री पर सबकी नजर थी। बरोदा के चक्रव्यूह को भेदने के लिए गठबंधन ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अर्जुन की भूमिका में उतारते हुए कांग्रेस पर निर्णय हमला बोल दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा के तमाम सवालों का जवाब देते हुए यह ऐलान कर दिया कि उनकी सरकार कांग्रेस की पिछली सरकार से हर लिहाज में बेहतर है और 6 साल के दौरान प्रदेश ने हर लिहाज से तरक्की की है।


मुख्यमंत्री ने जहां निष्पक्ष भर्तियों को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया वहीं किसानों और व्यापारियों की भलाई के लिए किए गए कामों का पूरा ब्यौरा पेश किया। मनोहर लाल खट्टर आज पूरे आक्रामक तेवरों के साथ मैदान में उतरे और गठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए माहौल बनाने का काम किया। गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए मुख्यमंत्री का आज का दौरा निर्णायक साबित होगा और 1 दिन के बाद 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री दोबारा गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए फिर मैदान में उतरेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज भूपेंद्र हुड्डा पर ताबड़तोड़ हमले बोलकर बता दिया कि वह प्रशासनिक तौर पर शांत रहकर जहां अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं वही सियासी मोर्चे पर हर हमले का करारा जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं। जेजेपी नेताओं के साथ जुगलबंदी बनाते हुए मनोहर लाल ने कांग्रेस पर बड़ा प्रेशर डालने का आज काम कर दिया। मनोहर लाल की एंट्री होते ही बरोदा की चुनावी जंग की आज पूरी तरह से रंगत बदल गई और गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार अभियान को बड़ी ताकत हासिल हुई। मनोहर का यह दो चरणों का चुनावी दौरा बरोदा का चुनाव परिणाम तय करने में सबसे बड़े फैक्टर की भूमिका निभाता हुआ नजर आ रहा है।