आदमपुर विधानसभा उप-चुनाव हेतु विभिन्न 57 गांवों में बनाए गए 180 बूथ

October 11, 2022

आदमपुर विधानसभा उप-चुनाव हेतु विभिन्न 57 गांवों में बनाए गए 180 बूथ

विधान सभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता

हिसार, 11 अक्टूबर रवि पथ :

आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव हेतु विभिन्न 57 गांवों में 180 बूथ बनाए गए हैं। विधान सभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता हैं, जिनमें 91 हजार 805 पुरूष तथा 79 हजार 668 महिला मतदाता हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गांव चबरवाल में बूथ नंबर 1, भोडिय़ा में बूथ नंबर 2, भोडिय़ा बिश्रोईयान में 3 व 4, भाणा में 5 से 7, सारंगपुर में 8 से 10, खासा महाजन में 11 व 12, ढाणी खास में 13, फ्रांसी में 14 व 15, कालीरावण में 16 से 21, खैरमपुर में 22 से 25, सदलपुर में 26 से 29, ढाणी सदलपुर में 30 से 38, चुली बागडिय़ान में 39 से 42, चुली खुर्द में 43 व 44, चुली कलां में 45 व 46, दड़ौली 47 से 49, खारा बरवाला में 50 व 51, किशनगढ़ में 52 व 53, मंडी आदमपुर 54 से 68, आदमपुर में 69 से 74, कोहली में 75 से 77, महलसरा में 78, मोठसरा 79, असरावा 80 व 81, जगान में 82 व 83, चिकनवास में 84 व 85, ठसका में 86 व 87, बीड़ बबरान में 88 व 89 तथा ढंढूर में बूथ नंबर 90 से 92 बनाए गए हैं। इसी प्रकार राजीव नगर में बूथ नंबर 93 व 94, ढाणी पीरावाली में 95 व 96, घोड़ा फार्म में 97, ट्रेक्टर ट्रेनिंग सेंटर हिसार में 98, बीड़ हिसार में 99 से 101, दुर्जनपुर में 102 से 104, काजला में 105 से 107, मल्लापुर में 108 व 109, लाड़वी में 110 से 112, सीसवाल में 113 से 121, मोहब्बतपुर में 122 से 124, ढाणी कुम्हारान में 125 से 127, मोढ़ा खेड़ा में 128 से 131, घुड़साल में 132 व 133, बगला में 134 से 136, काबरेल में 137 से 139, सलेमगढ़ में 140 से 142, जाखोद खेड़ा में 143 से 145, न्यौली खुर्द में 146 व 147, खारिया में 148 से 151, डोभी में 152 से 157, तेलनवाली में 158, कुतिया खेड़ी में 159, चौधरीवाली में 160 व 161, बांडा हेड़ी में 162 से 164, सुंडावास में 165 से 166, बालसमंद में 167 से 176 तथा बुड़ाक में बूथ नंबर 177 से 180 बनाए गए हैं।