सरकारी की तरह प्राइवेट स्कूलों के एससी बीसी बच्चों की एग्जाम फीस माफ करे बोर्ड प्रशासन- कुंडू

November 8, 2020

सरकारी की तरह प्राइवेट स्कूलों के एससी बीसी बच्चों की एग्जाम फीस माफ करे बोर्ड प्रशासन- कुंडू

08 नवंबर ,रवि पथ :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने बोर्ड प्रशासन व सरकार से सरकारी स्कूलों की तरह प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले एससी व बीसी स्टूडेंट्स की भी बोर्ड एग्जाम फीस माफ करने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले एससी बीसी बच्चों की बोर्ड एग्जाम फीस तो माफ कर दी है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले एससी बीसी बच्चों की बोर्ड एग्जाम फीस माफ नहीं की है और उनसे पूरी फीस ली जाती है। बोर्ड प्रशासन का प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से ऐसा भेदभाव समझ के परे है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के एससी बीसी बच्चों की भी बोर्ड एग्जाम फीस माफ होनी चाहिए।


प्रदेशाध्यक्ष कुंडू ने कहा कि सत्र 2019-20 में दसवीं व 12वीं कक्षाओं के बच्चों से बोर्ड प्रशासन द्वारा आवेदन के साथ बोर्ड द्वारा निर्धारित पूरी फीसजमा करवाई गई, लेकिन कोरोना महामारी के कारण आधे विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई। ऐसे में बच्चों का यह परीक्षा शुल्क वापस किया जाना चाहिए। जिन विषयों की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नहीं ली गई, उनमें एवरेज बेस पर बच्चों का रिजल्ट निकाला गया था। इसलिए बच्च्चों द्वारा जमा करवाई गई एग्जाम फीस में से आधी फीस बच्चों को वापस दी जाए।