सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध- बोर्ड अध्यक्ष

February 3, 2023

सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध- बोर्ड अध्यक्ष

भिवानी, 03 फरवरी, 2023 रवि पथ :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव व सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं के तिथि-पत्र में बदलाव किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 14 मार्च को होने वाली राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा 13 मार्च को तथा 13 मार्च को होने वाली सैनिक विज्ञान/नृत्य /मनोविज्ञान एवं संस्कृत व्याकरण भाग-1 (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की परीक्षा 14 मार्च, 2023 को संचालित करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 13 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा 14 मार्च, 2023 को संचालित होगी। उन्होंने आगे बताया कि संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि सैकेण्डरी कक्षा की वार्षिंक परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारम्भ होकर 25 मार्च, 2023 तक तथा सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 28 मार्च, 2023 तक संचालित करवाई जाएगी। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत् रहेंगी।