जरूरतमंद की जान बचाने से बड़ी मानव सेवा कोई ओर नहीं :रक्तवीर राजेश डुडेजा

December 17, 2022

जरूरतमंद की जान बचाने से बड़ी मानव सेवा कोई ओर नहीं :रक्तवीर राजेश डुडेजा

 भिवानी 17 दिसम्बर रवि पथ ;

प्रत्येक व्यक्ति को समाज सेवा में अपना हर संभव सहयोग देना चाहिए। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है, क्योंकि दान के रूप में दी गई रक्त की चन्द बूदें किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करती हैं। रक्तदान एक सामाजिक दायित्व है, जिसका निर्वहन हम सबको करना चाहिए, रक्त जीवन का मुख्य आधार है, इसलिए रक्तदान को महादान भी कहा गया है।कुछ सामाजिक संगठन रक्तदान की मुहिम चला कर लोगों की जिंदगी बचाने का बीडा उठाए हुए है।
आज भिवानी के सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों के लिए बी पोजटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत होने पर सोशल मीडिया पर संदेश डालते ही डॉ विवेक मुंजाल ,रितिक कुमार, मनीष चौहान,नीलम रासीवास, जयभगवान,विकास कुमार, अमित कुमार, विकास, अनिल कुमार ने सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया।
इस अवसर पर वहीं रक्तवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि कई लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है, जो कि विभिन्न बीमारियों से लडऩे में शरीर को सक्षम बनाता है।इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मोनिका सांगवान , वरिष्ठ स्टाफ नर्स इशवंती ,आशीष कुमार, प्रवीण आदि मौजूद थे।