बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज न करें उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी

May 27, 2021

बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज न करें
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी

लक्षण महसूस होने पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से अविलंब परामर्श लें

हिसार, 27 मई रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने नागरिकों के लिए हिदायत जारी करते हुए कहा है कि वे ब्लैक फंगस की बीमारी को लेकर पूर्णतया सतर्क रहें और इस बीमारी के लक्षणों को जरा भी नजरअंदाज ना करें। उन्होंने कहा कि यदि इस बीमारी का कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो बिना किसी देरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया जाना चाहिए। आंख और कान के आसपास दर्द या लालिमा, सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, मानसिक भ्रम, बुखार, खांसी एवं उल्टी में खून आना इस बीमारी के लक्षण है। डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए लोगों को इस बीमारी से विशेष तौर पर सावधान व सतर्क रहने की आवश्यकता है। रिकवर हुए मरीज व मधुमेह के रोगी ब्लड ग्लूकोज के लेवल की निगरानी रखें। किसी भी बीमारी में उपचार के लिए स्टेरॉयड, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल दवाओं का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। उन्होंने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए धूल भरे निर्माण स्थलों पर साफ मास्क का प्रयोग करें। मिट्टी, काई या खाद इत्यादी का कार्य करते समय जूते, लम्बी पैंट, पूरी बाजू की शर्ट एवं दस्ताने अवश्य ही पहनें। साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।


उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी के उपचार व जरूरी दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कर रही है। हिसार में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को इस बीमारी के इलाज के लिए अधिसूचित किया गया है। राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी को अधिसूचित बीमारी घोषित करते हुए मरीजों के इलाज के लिए अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन के आबंटन हेतु एक मैकेनिज्म तैयार किया है। इस इंजेक्शन की आवश्यकता वाले सभी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की वेबसाईट www.haryanahealth.nic.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित प्रोफार्मा पर [email protected] पर ईमेल के माध्यम से आवेदन करना होगा।