किरण चौधरी ने ब्लैक फंगस को लेकर जताई चिंता

May 22, 2021

किरण चौधरी ने ब्लैक फंगस को लेकर जताई चिंता

ब्लैक फंगस की दवाई की भारी कमी, सरकार बड़े- बड़े विज्ञापन देकर सबकुछ सही होने का ढिंढोरा पिट रही है- किरण चौधरी

पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य में ब्लैक फंगस बीमारी की दवा की भारी कमी है. लोगों की शिकायत है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के मिलने में दिक्कत आ रही है.

भिवानी  रवि पथ : 

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार को इस बीमारी को गंभीरता से लेने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने और दवा की किल्लत से लोगों में घबराहट बढ़ने लगी है. सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो हालात नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य में ब्लैक फंगस बीमारी की दवा की भारी कमी है. लोगों की शिकायत है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के मिलने में दिक्कत आ रही है. कई लोगों ने इन दवाओं की कालाबाजारी और महंगे दामों पर मिलने की बात भी कही है.

उन्होंने हैरानी जताई कि सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन देकर ढिंढोरा पीट रही है कि ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, जबकि जमीन पर कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं. सरकार का काम करने में बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. सरकार का सारा ध्यान मीडिया में हेडलाइन मैनेजमेंट में लगा है. झूठी वाहवाही के चक्कर में कोरोना बेकाबू हुआ.
उन्होंने कहा कि कोरोना ने पहले से ही प्रदेश के लोगों को भारी चोट पहुंचाई है, अब ब्लैक फंगस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी तो घोषित कर दिया, लेकिन दवाइयों की उपलब्धता और जरूरी इंतजाम कराने में सरकार विफल नजर आ रही है. इस वजह से बीमार और तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किरण चौधरी ने सरकार से तुरंत पर्याप्त मात्रा में दवा और आवश्यक इंतजाम कराने की मांग की है.