जीत के लिए बीजेपी विधानसभा में बड़े अधिकारियों पर खेल सकती है दांव
हिसार लोकसभा जीत के बाद विधानसभा में भी बीजेपी बड़े अधिकारियों पर खेल सकती है दांव
उकलाना विधानसभा क्षेत्र में बड़े अधिकारियों के अचानक आवागमन से लोगों में छिड़ी चर्चा, स्थानीय नेताओं में हलचल
रवि पथ ब्यूरो (3 जून 2019)
हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए बृजेंद्र सिंह इससे पहले आईएएस अधिकारी थे। बीजेपी की रणनीति काम आई और एक आईएएस अधिकारी को सांसद के रूप में चुनकर संसद में भेजने में कामयाब हुई।
अब यही रणनीति विधानसभा में भी काम आ सकती हैं। अगर उकलाना विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो अचानक से बीजेपी की ओर से कुछ जिला लेवल के उच्च अधिकारियों की गतिविधियों से ज्ञात हो रहा है कि इस बार के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी विधानसभा में भी बड़े अधिकारियों पर दांव खेलकर जीत दर्ज करने की कोशिश में है।
उकलाना विधानसभा क्षेत्र में कुछ सीनियर अधिकारियों की एकदम से बढ़ी आवागमन से लोगों में चर्चाएं छिड़ गई है।
लोगों का मानना है कि उकलाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी किसी बड़े अधिकारी को विधानसभा में उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ा सकती है।
बीजेपी का यह फार्मूला कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल कुछ अधिकारियों की आवागमन से बीजेपी के स्थानीय नेताओं में हलचल जरूरत चुकी है।