धूमधाम से मनाया भाजपा पार्टी ने स्थापना दिवस

April 6, 2019
धूमधाम से मनाया भाजपा पार्टी ने स्थापना दिवस
रवि पथ ब्यूरो 6 अप्रैल2019
भाजपा पार्टी द्वारा देशभर में स्थापना दिवस एवं विक्रमी संवत नव वर्ष 2076 बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने भाजपा के स्थापना दिवस और विक्रमी संवत को बड़े हर्षोल्लास से मनाया। पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई और पार्टी का स्थापना दिवस एवं विक्रमी संवत नव वर्ष मनाया गया।
 जिला हिसार के भाजपा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को की गई थी।
 तब से लेकर अब तक भाजपा पार्टी निरंतर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रही है, और एक दौर था जब भाजपा पार्टी विपक्ष में थी और भाजपा पार्टी के मात्र दो सांसद चुने गए थे तो विदेश से आए डेलिगेशन ने भी इस को मजाक में लिया था। लेकिन वही भाजपा पार्टी है जिसकी आज हिंदुस्तान में सरकार है और विदेशों में भी भाजपा के प्रधानमंत्री का डंका बजता है। जिला उपाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि देश के सबसे यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का सपना था कि भाजपा पार्टी गरीब किसान मजदूर और कमेरे वर्ग की पार्टी है। जिसके चलते आज भाजपा पार्टी किसान मजदूर और कमरे की लड़ाई लड़ते हुए देश को उन्नति और तरक्की की ओर ले जा रही है। विक्रमी संवत के नव वर्ष पर बूथ स्तर से लेकर जिला एवं प्रदेश तब तक भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया। हर जगह भारत माता की प्रतिमा के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रखी गई ।