भाजपा को मजबूत करने के लिए इस यज्ञ में हर युवा डाले आहूति – कैप्टन अभिमन्यु

भाजपा को मजबूत करने के लिए इस यज्ञ में हर युवा डाले आहूति – कैप्टन अभिमन्यु

इनसो के पूर्व प्रदेश महासचिव व इनेलो नेता राजेन्द्र बेरवाल अपने समर्थकों सहित भाजपा में हुए शामिल

रवि पथ ब्यूरो नारनौंद : 

आज युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए विभिन्न पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अब लगता है कि देश की जनता नए भारत के निर्माण में अपनी आहूति डालने का काम करेगी। इसी कड़ी में इनसो के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं इनेलो नेता सीसर निवासी राजेन्द्र बेरवाल अपने हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए हैं। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव सीसर में राजेन्द्र बेरवाल द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की सेवा करने वाली सिर्फ भाजपा पार्टी है और इसको मजबूत करने के लिए आज देश भर के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। आज सुबह ही मैं जब दिल्ली से निकला तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का फोन आया तो पूछा कि कहां जा रहे हो तो मैंने बताया कि गांव सीसर में इनेलो का गढ़ तोडऩे के लिए एक मजबूत युवा को पार्टी में शामिल करने के कार्यक्रम में जा रहा हूॅं। आज शामिल हुए सभी लोगों का पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा। कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश को बांटने का काम किया है। अब देश को दलाली करने वाला प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश के अंदर चौकीदारा करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। पांच साल के दौरान भाजपा के शासन में कोई भी भ्रष्ट्राचार नहीं हुआ। आज एक बार फिर से देश की जनता के भरोसे पर प्रधानमंत्री खड़ा है। एक तरफ दमदार नेता है तो दूसरी तरफ दागदार नेता है। अब जनता को फैसला करना है कि वो किसको देश की सत्ता सौपेगें। कुछ लोग जातपात के नाम पर भी वोटों के भी टुकड़े करना चाहते हैं, अब हिन्दुस्तान को किसी भी सुरत में नहीं बंटने दिया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आंकड़ों का नहीं पता और वो देश को संभालने की बात करते हैं। हमने नरवाना के एक नेता को उनको समझाने के लिए छोड़ा हुआ है, उसके बावजूद भी उसको कुछ समझ नहीं आता। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए उनके दरवाजे पर नाक रगड़ रहे हैं वहीं यूपी में बुआ और बबुआ की जोड़ी मोदी को रोकने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। जबकि भाजपा ने देश की तस्वीर बदलने का काम किया है। योग्यता के आधार पर युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरियां देकर इतिहास रचने का काम किया है। नारनौंद हलका विकास के मामले में पिछड़ा हुआ था और इसकी भूमि बंजर हो चुकी थी। हमने चार साल में बंजर भूमि को सुधारकर विकास का बीज बोने का काम किया है और जल्द ही इस बीज को पेड़ में बदलने का काम करेंगे। हलके के युवाओं को रोजगार देने के लिए हर पन्द्रह किलोमीटर पर उद्योग लगाएगें। ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। वहीं चौबीस घंटे बिजली देने की योजना पर काम चल रहा है और कुछ गांव में चौबीस घंटे बिजली देनी शुरू भी कर दी है। चुनावी मौसम में काफी शिकारी आएगें, लेकिन आप लोग मेरी गर्दन को बचाए रखना, नारनौंद हलके को विकास के मामले में बुलंदियों पर पहुंचाना मेरा मकसद है।

सभा के आयोजक राजेन्द्र सिंह बेरवाल ने कहा कि मैं एक गरीब किसान परिवार में जन्मा हूॅं और कॉलेज के समय से ही छात्र संगठनों के साथ जुड़ा था। उस समय डॉक्टर अजय चौटाला ने हमारे संगठन से ही प्रेरणा लेकर गैर राजनीतिक संगठन बनाने के लिए इनसो का गठन किया था और उस समय मुझे प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी दी गई थी। लेकिन पिछले दिनों इनसो संगठन का पूरी तरह से राजनीतिक करण हो गया है और इसकी कमान भी चौटाला परिवार के पास ही है। वहीं इनेलो में परिवार की आपसी फुट के कारण अब उसमें कुछ नहीं बचा है। नारनौंद हलके में चार साल के दौरान जो विकास हुआ है, वो हर व्यक्ति को प्रभावित करता है। कुछ समय पहले तक इस हलके में एक भी कॉलेज नहीं था। लेकिन आज यहां पर चार कॉलेज व चार आईटीआई हैं। वित्तमंत्री की विकास की जो योजनाएं हैं वो हलके को बुलंदियों तक पहुंचाएगी और हम उनके साथी बनकर हलके को प्रदेश में नंबर वन बनाने का काम करेगें।

ये हुए शामिल –

राजेन्द्र सिंह बेरवाल, धर्मबीर सिंह, रामकुमार, राजबीर, वजीर, रिसाल सिंह, जयबीर सिंह, भोपाल सिंह, जोरा सिंह, रामधन, जयकिशन इत्यादि हजारों लोगों को वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पार्टी का झंडा देकर उनको पार्टी में शामिल किया।

इस अवसर पर अजय सिंधू, आशा खेदड़, रामस्वरूप डाटा, पार्षद धर्मबीर गुराना, संजय खर्ब, चेयरमैंन राजेश पेटवाड़, कृष्ण डाटा, आजाद शर्मा, वजीर पेटवाड़, जयबीर माजरा, अमित यादव, नरेश वर्मा, राजेश सूरा, राजपाल सिंघवा, सुनील पाल बाल्मीकि, राजेन्द्र सरपंच पेटवाड़, बलराज लोहान, एसपी मल्हान इत्यादि मौजूद थे।