बंसीलाल के बुलडोजर भाजपा में शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहनाया पटका

April 20, 2024

बंसीलाल के बुलडोजर भाजपा में शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहनाया पटका

मनोहर लाल ने किया स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री बोले–दादरी अब से मेरी

चरखी दादरी रवि पथ न्यूज:

हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री व दादरी से दो बार विधायक रहे सतपाल सांगवान ने शुक्रवार को सोनीपत में आयोजित एक समारोह में अपने विशेष समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल के कभी खासमखास रहे बीएसएनएल में एसडीओ की नौकरी छुड़वाकर पहली बार 1996 में सतपाल सांगवान को दादरी विधानसभा क्षेत्र में उतारा था। उसी समय का चुनाव लड़वाते हुए सतपाल सांगवान दादरी के विधायक बने तो बंसीलाल ने उनको बुलडोजर नाम दिया। करीब 28 वर्षों की राजनीति में सांगवान ने लगातार 6 चुनाव लड़े और दो बार विधायक बने। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांगवान को पार्टी में शामिल करवाते हुए उनके क्षेत्र में करवाये कार्य, 70 पार की उम्र में युवाओं जैसा जज्बा व दादरी के प्रति प्यार को देखते हुए दादरीपाल सांगवान नया नाम दिया है। माना जा रहा है कि सांगवान के भाजपा में जाने के बाद जहां भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर जीत का मार्जन बढ़ना लाजमी है वहीं भाजपा को दादरी विधानसभा में कद्दावर नेता मिलने के बाद समीकरण बदलने के आसार दिखाई देने लगे हैं।
दो बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे सतपाल सांगवान बड़ी सख्या में अपने समर्थकों को लेकर दादरी से सोनीपत के लिए रवाना हुए। कहा कि कार्यकर्ताओं से रायशुमारी व उनके सम्मान को लेकर ही भाजपा में जाने का फैसला लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने सतपाल सांगवान को पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन करायी और मंच से उनकी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। साथ ही भरोसा दिलाया कि उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनका सतपाल सांगवान से 1996 से परिचय है। उन्होंने याद दिलाया कि उस समय सतपाल सांगवान चौ. बंसीलाल के साथ हरियाणा विकास पार्टी में थे। जबकि नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी व स्वयं(मनोहर लाल) सहप्रभारी की जिम्मेदारी का निवर्हन कर रहे थे। उनके बारे में उस समय सुना था कि वह दबंग नेता है। मगर बाद में देख भी लिया कि वाकयी में दबंग नेता हैं तथा इलाके के विकास में किसी तरह का कोई समझौता नहीं करते। कई दिन पहले उनकी मुलाकात हुई तो मैने भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया था मगर सांगवान ने कहा कि कार्यकर्ताओं से परामर्श करके ही बता पाऊंगा। पूछे जाने पर बताया कि इसके लिए मुझे करीब 10 दिन का समय चाहिये। उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के लिए सहमति जताने पर आज उनके परिवार का हिस्सा बन गये। उनकी इस बात की तारीफ करता हूं कि अपने कार्यकर्ताओं से पूछे बिना उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। ऐसा नेता हमेशा लोगों के दिलों में राज करता है। आज उनके दिल में भी सांगवान की ओर इज्जत बढ़ गयी।
अपने जीवन में 6 बार चरखी दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके सतपाल सांगवान ने गत 19 नवंबर 2023 को कार्यकर्ता सम्मेलन कर साबित कर दिया था कि दादरी क्षेत्र में उनका काफी वर्चस्व है। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद से ही भाजपा व कांग्रेस की नजरें उनके कार्य को लेकर लगी हुई थी। इस मामले में भाजपा ने बाजी मारते हुए सतपाल सांगवान को अपने पाले में लाकर दादरी की राजनीति में काफी समीकरण बदलने का काम किया है।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भाजपा ज्वाइन कराने पर पूर्व मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद चरखी दादरी में लंबित पड़े विकास कार्य पूरे करा दें फिर वहां की जनता मनोहर लाल और भाजपा को ऊपर तक लेकर जायेगी। मंच पर बैठे मनोहर लाल ने मुस्कारते हुए उनकी हां में हां मिलायी। बाद में मंच से कहा कि विकास कार्यों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। फिर भी कुछ काम लंबित पड़े हैं तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ चरखी दादरी आयेंगे और वायदा पूरा करेंगे।

Tags: , , , ,